गोपालगंज. सहकारिता विभाग बिहार सरकार डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में विभिन्न प्रकार के सहकारी समितियों के साथ प्रमंडलीय पदाधिकारियों एवं को-ऑपरेटिव बैंक के पदाधिकारियों, शाखा प्रबंधकों के साथ विभागीय समीक्षात्मक बैठक की गयी.
प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज बनवाना प्रस्तावित
सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोर बनवाया जाना प्रस्तावित है. 77 जगहों पर निर्माण कार्य प्रारंभ है तथा सभी प्रखंडों में जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा. सरकार द्वारा प्रति समिति 98500 की दर से प्रत्येक प्रखंड में फल-सब्जी उत्पादक समितियों के कार्यालय के लिए राशि दी जा रही है. जिला डीसीओ तथा प्रबंध निदेशक को निदेश दिया गया कि जिला स्तर पर सभी प्रखंडों की फल-सब्जी उत्पादक समितियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाये. उसके बाद प्रखंड स्तर पर प्रत्येक प्रखंड में बैंक के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित बीसीओ के द्वारा कैंप का आयोजन कर समितियों के सदस्यों के खाता खोले जाएं. उसके उपरांत उनकी जरूरतों के अनुरूप ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाये. सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी प्रकार की समितियों का चुनाव समय पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे सभी समितियों को सक्रिय कर सरकार द्वारा चलायी जा रहीं जन उपयोगी योजनाओं को ग्रामीण जनता तक पहुंचाया जा सके.
विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने का निर्देश
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में सरकार द्वारा चलायी जा रहीं सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए को-ऑपरेटिव बैंक के सभी शाखा प्रबंधक अपने अपने शाखा से संबंधित बीसीओ के साथ पंचायत स्तर पर सहकार चौपाल आयोजित कर कैंप मोड में विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनता को देते हुए कम से कम 50 खाता प्रत्येक कैंप में खोलवाया जाये तथा उनके आवश्यकताओं की विस्तृत रूप से आकलन कर ऋण सुविधा उपलब्ध कराया जाओ ताकि आम ग्रामीण जनता का आर्थिक विकास संभव हो सके.
गंडक नदी पर बने स्लुइस गेट को खोलवाने की मांग
गुड़-खाड़सारी उद्योग लगाने का निर्णय
मंत्री ने तीन पैक्स अध्यक्षों को किया सम्मानित
बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत द्वारा मंत्री का स्वागत पौधा, अंगवस्त्र तथा मां थावे भवानी का प्रतीक स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया. प्रथम जिले के तीन अच्छे प्रदर्शन करने वाली समितियों गोपालगंज प्रखंड के तिरविरवों, उचकागांव प्रखंड के पकौली बदो तथा सिधवलिमा प्रखंड के जलालपुर कला पैक्स के अध्यक्षों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर को- ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय एवं प्रबंध निदेशक पूनम कुमारी शामिल थी. संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों सारण प्रमंडल सैयद मशरूख आलम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर