Gopalganj News : ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर एसपी से रखा अपना पक्ष, नरम पड़ी पुलिस, थाने को देना होगा ब्योरा

Gopalganj News : साधु चौक से विवाह मंडप से ऑर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा दूल्हे को अगवा कर लेने की घटना के बाद एक्शन में आयी पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

By GURUDUTT NATH | May 26, 2025 10:21 PM
an image

गोपालगंज. साधु चौक से विवाह मंडप से ऑर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा दूल्हे को अगवा कर लेने की घटना के बाद एक्शन में आयी पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पुलिस के एक्शन के बाद सोमवार को जिले भर के ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस कप्तान से मिलकर अपनी व्यथा को बताया.

बैन लगने से घर चलाना हो जायेगा मुश्किल

ऑर्केस्ट्रा से जुड़े संचालकों ने महिलाओं का पक्ष रखते हुए कहा, हम लोग सिर्फ अपनी कला से मनोरंजन कर आजीविका चलाते हैं, हमें अपराधी की तरह देखा जाना गलत है. बैन लगने से हमारे बच्चों की पढ़ाई और घर चलाना मुश्किल हो जायेगा. हम लोग भी अपने बच्चों को पढ़ाकर एक आम नागरिक की तरह जीना चाहते हैं. डांस पर ही परिवार का रोटी टिकी है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद नरम पड़े. पुलिस कप्तान ने ऑर्केस्ट्रा संचालकों को खरी-खरी बातों को सुनाते हुए नियम-कानून का पालन करने का आदेश दिया.

किन्नरों का ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने किया विरोध

ऑर्केस्ट्रा संचालक कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस कप्तान से अपना पक्ष रखने पहुंचे थे. इतने में कुछ ऑर्केस्ट्रा चलाने वाले किन्नर भी पहुंच गये, जिसका ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने विरोध किया. थोड़ी देर के लिए विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने कहा कि करते ये लोग हैं और भुगत हम लोग रहे हैं.

अश्लीलता, फायरिंग, ट्रैफिकिंग की हो रही जांच

ऑर्केस्ट्रा पर क्यों पुलिस को लगाना पड़ा प्रतिबंध

पुलिस के नियमों का करेंगे पालन

ऑर्केस्ट्रा संचालकों का नेतृत्व कर रहे कासिम अली व बुल्लू सिंह ने कहा कि पुलिस की सभी शर्तों का पालन करने को हम लोग तैयार हैं. सभी संचालकों को सूचना दे दी गयी है कि थाने के पास अपना एक-एक डिटेल उपलब्ध करा देंगे. पुलिस की जांच में सहयोग भी करेंगे.

नियमों का पालन करने का दिया गया आदेश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version