गोपालगंज. देशभर में कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने एडवाइजरी जारी कर दी है. सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन, दवाएं, बेड और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार रखने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, गोपालगंज सदर अस्पताल की स्थिति इन तैयारियों के विपरीत नजर आ रही है.
ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं होने से उत्पन्न हुई स्थिति
पीएम केयर फंड से स्थापित ऑक्सीजन जेनरेटिंग पीएसए प्लांट फरवरी माह से बंद पड़ा है. ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं होने के कारण यह प्लांट चालू नहीं हो सका है, जिससे अस्पताल को ऑक्सीजन के लिए बाहर से महंगे सिलिंडर मंगवाने पड़ रहे हैं. रोजाना ऑक्सीजन सिलिंडरों को भरवाकर अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है और फिर रिफिलिंग की जा रही है. यह प्रक्रिया न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि खर्चीली भी है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, लेबर वार्ड और एसएनसीयू (नवजात शिशु देखभाल इकाई) में बेड तक पाइपलाइन के जरिये ऑक्सीजन की सप्लाइ की जाती है, लेकिन पीएसए प्लांट बंद होने से स्वास्थ्यकर्मियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कंपनी से सिर्फ मिलता है आश्वासन
अस्पताल के प्रबंधक जान महम्मद ने बताया कि पीएसए प्लांट की देखरेख करने वाली कंपनी को कई बार इस संबंध में सूचित किया जा चुका है. लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है, समाधान नहीं. उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसलिए बाहर से ऑक्सीजन की खरीद कर सप्लाइ की जा रही है. कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी या चौथी लहर को देखते हुए जब पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है, ऐसे समय में गोपालगंज सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का महीनों से बंद रहना चिंता का विषय है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है. जरूरत इस बात की है कि जल्द से जल्द ऑपरेटर की नियुक्ति कर पीएसए प्लांट को चालू किया जाये, ताकि किसी संभावित संकट से पहले अस्पताल पूरी तरह तैयार हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर