गोपालगंज. गोपालगंज में तेज गर्मी और हीटवेव का कहर लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है. सदर अस्पताल में हीट स्ट्रोक, दस्त और डायरिया के मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. बुधवार को हालत यह रही कि ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक मरीजों की लंबी कतारें लग रहीं. सबसे ज्यादा परेशान वे लोग दिखे, जिन्हें कड़ी धूप में पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा.
सुबह से ही रही मरीजों की भीड़
सुबह से ही अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी. धूप में खड़ी एक बुजुर्ग महिला, जिनका कूल्हा फ्रैक्चर हो गया था, उन्हें पहले इमरजेंसी लाया गया और फिर ओपीडी में भेज दिया गया. ओपीडी में भी लंबी लाइन देख वह दर्द से कराहती रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मरीजों के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. सुधा देवी, एक मरीज की परिजन ने बताया, “पर्चा कटाने में ही एक घंटे लग गये. धूप में लोग बेहोश हो रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है.” वहीं मिथिलेश कुमार ने कहा, “यहां व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. डॉक्टर भी समय पर नहीं मिलते, और मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.”
अस्पताल प्रबंधक को व्यवस्था में सुधार लाने का दिया गया निर्देश
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद ने स्थिति की गंभीरता को स्वीकारते हुए कहा कि मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. धूप में पर्चा कटाने की समस्या को लेकर अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि व्यवस्था में सुधार की जाये. बढ़ते तापमान और प्रशासन की लापरवाही के चलते आम लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं. अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो हालात और बिगड़ सकते हैं. अस्पताल में अतिरिक्त स्टाफ, छांव की व्यवस्था और प्राथमिक उपचार केंद्र की जरूरत है, जिससे मरीजों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है