Gopalganj News : पहलगाम आतंकी हमले पर लोगों में गम व गुस्सा, जिले के रिटायर्ड सैनिकों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Gopalganj News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिससे देशभर में शोक और आक्रोश की लहर फैल गयी है.
By GURUDUTT NATH | April 23, 2025 9:47 PM
गोपालगंज. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिससे देशभर में शोक और आक्रोश की लहर फैल गयी है. गोपालगंज जिले में भी इस हमले की कड़ी निंदा की गयी है. खासकर जिले के रिटायर्ड सैनिकों ने इसे मानवता पर हमला बताते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गोपालगंज के पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाया, वह कायरता की हद है.
आतंकवाद के खिलाफ अब कोई ढील नहीं देने की मांग
उन्होंने कहा कि आतंकवादी अब भी भारत की सहनशीलता को कमजोरी समझ रहे हैं, लेकिन समय आ गया है कि उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाये. पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ अब कोई ढील न दी जाये और सीमाओं के अंदर व बाहर बैठे आतंकियों को खोज-खोजकर खत्म किया जाये. उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और शांति के दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. गोपालगंज के इन सैनिकों की यह भावनात्मक प्रतिक्रिया न सिर्फ उनके सैन्य अनुभवों को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि देश के नागरिक अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .