Gopalganj News : जिले के लोगों ने झेली 46 डिग्री जैसी गर्मी, शाम को बादलों ने दी थोड़ी राहत

Gopalganj News : चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो गयी. पारा ने 46 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस कराया है.

By GURUDUTT NATH | June 13, 2025 10:41 PM
an image

गोपालगंज. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो गयी. पारा ने 46 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस कराया है. सूरज की आग से दिन में तो तप ही रहे हैं, अब दीवारों और सड़कों के बाद गोपालगंज की खुली हवा में भी आंच महसूस की जा रही थी.

जलन जैसा हुआ एहसास

शुक्रवार को 15 से 18 घंटे तक पुरवा हवा में जलन जैसा एहसास हुआ. सूरज ढलने के बाद भी तापमान का मीटर नहीं थमा. शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादलों की भी आवाजाही रही. उसके बाद भी धूप ने तीखे तेवर दिखाये. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और बाजारों में भीड़ कम दिखाई दी. गर्म हवाओं और उमस ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. गर्मी का असर सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं है. पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं. पानी के स्रोत सूखने लगे हैं और खेतों की मिट्टी में भी तपिश बढ़ गयी है.

सुबह में धूप में थी हल्की नरमी

हालांकि सुबह से धूप में हल्की नरमी दिखी, इसके बाद भी उमस व गर्मी से कोई राहत महसूस नहीं हुई. शाम पांच बजते ही बादलों का कब्जा आसमान में हो गया. भोरे, विजयीपुर, कटेया के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गयी. शहर में बादलों ने गर्मी से थोड़ी राहत दी. लेकिन उमस के कारण लोग बेहाल रहे.

41.3 डिग्री रहा अधिकतम तापमान

आज भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश का यलो अलर्ट जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version