Gopalganj News : महिलाओं के सम्मान में प्रभात खबर की पहल को सांसद समेत अतिथियों ने सराहा

Gopalganj News : शहर का मिंज स्टेडियम. बुधवार की शाम प्रभात खबर की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह सह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसका विधिवत उद्घाटन एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, डीइओ योगेश कुमार, नाबार्ड के डीडीएम डॉ अनुपम लाल कुसुमाकर, ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर राजीव कुमार, जीविका की डीपीएम प्रियंका कुमारी, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र, महासचिव मनोज मिश्र, महेंद्र महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ रुखसाना खातून ने संयुक्त रूप से किया.

By GURUDUTT NATH | April 24, 2025 10:33 PM
feature

गोपालगंज़ शहर का मिंज स्टेडियम. बुधवार की शाम प्रभात खबर की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह सह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसका विधिवत उद्घाटन एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, डीइओ योगेश कुमार, नाबार्ड के डीडीएम डॉ अनुपम लाल कुसुमाकर, ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर राजीव कुमार, जीविका की डीपीएम प्रियंका कुमारी, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र, महासचिव मनोज मिश्र, महेंद्र महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ रुखसाना खातून ने संयुक्त रूप से किया. उसके बाद सम्मान समारोह की भव्य शुरुआत हुई.

कवियों की रचनाओं ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

रात के 10 बजे तक कवियों ने एक से बढ़कर एक रचना सुनाकर कभी मानवता को झकझोरा, तो कभी ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. पल-पल स्टेडियम इतिहास रचता रहा, दर्शकों से भरा रहा. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि प्रभात खबर सिर्फ साहसिक व निष्पक्ष समाचार ही नहीं, समाज को आईना भी पूरे निर्भीकता के साथ दिखाता रहा है. यह अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता है. आज जिले की अपराजिताओं को सम्मानित कर प्रभात खबर ने गौरवान्वित किया है. अपराजिता सम्मान व कवि सम्मेलन की जितनी प्रशंसा की जाये, वह कम है. उन्होंने एक पंक्ति “फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे… ” से कार्यक्रम का समापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version