Gopalganj News : माधोपुर के मुखिया को चाकू मारनेवाला कानपुर से धराया, 22 आपराधिक केस पहले से हैं दर्ज

Gopalganj News : बरौली. माधोपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित मुखिया चाकूबाजी कांड में नामजद अभियुक्त धर्मेंद्र गुप्ता उर्फ धर्मेन्द्र क्रांतिकारी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

By GURUDUTT NATH | June 2, 2025 10:14 PM
an image

बरौली. माधोपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित मुखिया चाकूबाजी कांड में नामजद अभियुक्त धर्मेंद्र गुप्ता उर्फ धर्मेन्द्र क्रांतिकारी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई माधोपुर थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में की गयी, जिसमें पुलिस की तकनीकी टीम ने अहम भूमिका निभायी. गिरफ्तारी के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

19 मार्च 2025 को किया था मुखिया पर जानलेवा हमला

बता दें कि यह मामला 19 मार्च 2025 को माधोपुर पंचायत के मुखिया संतोष गुप्ता पर चाकू से जानलेवा हमला करने से जुड़ा है. हमले में मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस मामले में माधोपुर थाना कांड संख्या 27/25 दर्ज की गयी थी, जिसमें धर्मेंद्र गुप्ता को नामजद किया गया था. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी धर्मेंद्र ने अपने ही सगे भाई पर हमला किया था, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया. माधोपुर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि आरोपी धर्मेन्द्र क्रांतिकारी पर थाना में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कई गंभीर आरोप हैं दर्ज

थाने के रिकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ कुल 22 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, शस्त्र अधिनियम, अराजकता फैलाने और सामाजिक तनाव उत्पन्न करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. चाकूबाजी से एक दिन पहले माधोपुर मठ विवाद को लेकर भी आरोपित के खिलाफ कांड संख्या 25/25 दर्ज हुआ था. इसके अतिरिक्त पूर्व के वर्षों में भी आरोपित पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. इन सभी मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.

आरोपित का लोकेशन तकनीकी माध्यम से ट्रैक कर की गयी गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि आरोपित का लोकेशन तकनीकी माध्यम से ट्रैक कर कानपुर में छापेमारी की गयी, जहां से उसे दबोच लिया गया. गिरफ्तारी के समय वह नाम बदलकर रह रहा था ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके. धर्मेन्द्र क्रांतिकारी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, वहीं स्थानीय लोगों में भी राहत की सांस ली गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी स्थिति में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version