गोपालगंज. बैकुंठपुर के बंगराघाट के पास पुलिस को देखते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने आत्म रक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी लुटेरा महावीर यादव के पैर में गोली मारी. गोली लगने के बाद महावीर यादव व राहुल कुमार को घेराबंदी कर दबोचा गया.
घायल अपराधी की स्थिति खतरे से बाहर
महावीर यादव सिधवलिया थाना के बरहिमा गांव के राजकुमार यादव का पुत्र है. वहीं उसी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के रहने वाले राजकिशोर महतो का पुत्र राहुल कुमार को अरेस्ट कर लिया गया. मौके से पुलिस ने पिस्टल, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक एवं लूटे गये पर्स को जब्त किया. घायल महावीर यादव का इलाज सदर अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज हुआ. वह खतरे से बाहर है.
प्रमंडल में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था अपराधी गैंग
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह अपराधी गैंग छपरा, सीवान और गोपालगंज जिलों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. मंगलवार की शाम पुलिस मुठभेड़ तब हुई, जब पुलिस को मुखबिरों ने बताया कि 16 मई की रात्रि बैकुंठपुर थाने के कतालपुर पोखरे के पास से हथियार का भय दिखाकर पैसा एवं मोबाइल लूट के संबंध में दर्ज बैकुंठपुर थाना कांड सं. 176/25 का वांछित एवं ₹25 हजार का इनामी अपराधी महावीर यादव बंगरा पुल के पास अपराधियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. पुलिस के पहुंचने के साथ ही टीम पर फायरिंग की गयी.
महावीर यादव पर सिधवलिया में दर्ज है कांड
पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है