गोपालगंज. फुलवरिया थाने के मदरवानी में शराब माफिया को अरेस्ट करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों के द्वारा हमला कर राइफल छीनी गयी. माफिया अजय यादव को कस्टडी से छुुड़ा लेने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गांव में कहर बरसा दिया.
पुलिस के पहुंचते ही हालात हो गये बेकाबू
ग्रामीणों की मानें, तो पुलिस ने बेरहमी से पीटा. पुलिस पिटाई में यूपी के गाजीपुर जिले के सुभवाल गांव निवासी नन्हकू राम का पुत्र 35 वर्षीय मजदूर अनिल राम की मौत हो गयी. वहीं दर्जनों की संख्या में महिलाएं व बच्चे जख्मी हो गये. ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार की देर शाम को आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस टीम के गांव में पहुंचते ही हालात बेकाबू हो गये. कई घरों के ताले तोड़ दिये गये और सामान तितर-बितर कर दिया गया.
थाने ले जाकर पिटाई का आरोप
पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पिटाई की. जहां पुलिस की पिटाई से घोड़ा का दाना खिलाने व उसकी देखभाल करने वाले अनिल की मौत हो गयी. घायल महिलाओं में 60 वर्षीय रामदेई देवी, अनिल यादव की 12 वर्षीया बेटियां रागिनी कुमारी व अनु कुमारी, सरपंच प्रतिनिधि संजय यादव की 16 वर्षीय बेटी अंशु कुमारी, पवन यादव की पत्नी कुसुम देवी समेत कई लोग शामिल हैं. अनिल यादव की पत्नी रीना देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस मेरी पेटी से चार लाख रुपये के जेवरात और ढाई लाख नकद लेकर चली गयी. विरोध करने पर बेरहमी से पीटा गया. ग्रामीणों के मुताबिक मजदूर की मौत के बाद पुलिस ने महिलाओं को सुबह चार बजे गांव में ले जाकर छोड़ दिया. गांव में पुलिस के खिलाफ आक्रोश का माहौल है.
एसपी ने कहा, ग्रामीणों का आरोप गलत, घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
पांच डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम
सदर अस्पताल में अनिल राम के शव पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम का गठन किया गया और पोस्टमार्टम कराया गया. जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. मेडिकल टीम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद, डॉ कुंदन कुमार, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ एसके गुप्ता, डॉ एसके झा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर