Gopalganj News : बैकुंठपुर के दियारे में चल रही थी शराब की भट्ठी, पुलिस ने किया ध्वस्त

Gopalganj News : बैकुंठपुर थाना के पकहा एवं सत्तर घाट दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर लगभग दो हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को जब्त कर नष्ट किया तथा 25 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी.

By GURUDUTT NATH | June 19, 2025 9:41 PM
an image

गोपालगंज. बैकुंठपुर थाने के पकहा एवं सत्तर घाट दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर लगभग दो हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को जब्त कर नष्ट किया तथा 25 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गयी. बैकुंठपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

शराब के धंधेबाज भागने में रहे सफल

पुलिस के आने की आहट पर शराब माफिया खर, पतवार, सुदूर रास्तों का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे. गंडक नदी के जिन क्षेत्र में शराब की भट्टी को जब्त किया गया है, वहां आम तौर पर लोग जाने का हिम्मत नहीं जुटा पाते. यहां से सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर तक शराब की सप्लाइ बड़ी आसानी से हो जा रही है. जब भी पुलिस का रेड हुआ, तब वहां शराब की भट्ठी मिली.

पुलिस ने कसी नकेल

एक बार भी शराब बनाने वाले माफिया पकड़ में नहीं आ रहे. पुलिस ने इस बार माफियाओं तक पहुंचने के लिए अपना जाल बिछा रखा है. पुलिस को भरोसा है कि जल्दी ही सफलता मिलेगी. दियारे में चलने वाले शराब के इस काले धंधा का जानकारी स्थानीय चौकीदारों के होने बाद भी वे माफियाओं के भय या प्रभाव में नहीं बोल पा रहे. शराब माफियाओं के द्वारा चौकीदर झमेंद्र राय की हत्या के बाद चौकीदार भी सहमे है. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस माफियाओं की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version