Gopalganj News : शिक्षक हत्याकांड में मुखिया समेत छह पर पुलिस ने दर्ज की चार्जशीट, 10 जनवरी को हुई थी हत्या

Gopalganj News : उचकागांव थाना क्षेत्र के शिक्षक अरविंद यादव हत्याकांड में पुलिस ने मुखिया नजीर आलम समेत छह लोगों पर हत्या, साजिश और हथियार का उपयोग करने पर चार्जशीट दायर की है.

By GURUDUTT NATH | April 15, 2025 10:05 PM
feature

गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के शिक्षक अरविंद यादव हत्याकांड में पुलिस ने मुखिया नजीर आलम समेत छह लोगों पर हत्या, साजिश और हथियार का उपयोग करने पर चार्जशीट दायर की है. मुखिया नजीर आलम के अलावे उनके पुत्र शकील उर्फ झुन्ना, नीरज सिंह, अक्षय यादव, अभिषेक यादव तथा रंजीत गोस्वामी पर आरोप पत्र कोर्ट में समर्पित किये गये हैं. वहीं, दो अन्य आरोपित विकास यादव और जावेद उर्फ टुन्ना के विरुद्ध अभी चार्जशीट दाखिल नहीं की गयी है. क्योंकि यह दोनों फरार हैं और जांच के दायरे में हैं. उधर, कुख्यात मनीष यादव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है.

आरोपितों के विरुद्ध हैं पर्याप्त साक्ष्य

वादी पक्ष के अधिवक्ता युधिष्ठिर मिश्रा ने बताया कि मुखिया नजीर आलम व अन्य आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा-103/3(5) बीएनएस एवं 27(3) आर्म्स एक्ट में चार्जशीट दाखिल की गयी है. इनके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य हैं. उचकगांव प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव की हत्या हुई थी. इसकी पूरी साजिश में मुखिया नजीर आलम, उनके दोनों पुत्र झून्ना व टुन्ना तथा नीरज सिंह शामिल थे.

मुखिया समेत पांच पर राजीव यादव ने करायी थी प्राथमिकी

इसी वर्ष 10 जनवरी को उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी व प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वे झिरवां स्थित नवसृजित प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे. उनके छोटे भाई व पहलवान राजीव कुमार के बयान पर झिरवां पंचायत के मुखिया नजीर आलम, उनके पुत्र जावेद उर्फ टुन्ना, शकील उर्फ झून्ना, नीरज सिंह तथा कुख्यात अक्षय यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस जांच में कुख्यात मनीष यादव, अभिषेक यादव, विकास यादव तथा रंजीत गोस्वामी को भी आरोपित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version