Gopalganj News : जिले में हाइ अलर्ट मोड में पुलिस, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व थावे मंदिर की बढ़ायी गयी सुरक्षा

Gopalganj News : गोपालगंज. पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है.

By GURUDUTT NATH | May 7, 2025 9:39 PM
an image

गोपालगंज. पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. इसी कड़ी में गोपालगंज जिले में भी पुलिस को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने एहतियातन जिले के भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिये हैं.

अतिरिक्त पुलिस बल की हुई तैनाती

जिले के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और थावे दुर्गा मंदिर जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. खासकर उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा से सटे बलथरी चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. यहां आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है और यात्रियों की पहचान की जा रही है.

सतर्कता बरतने का दिया गया निर्देश

डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी नवजोत सिमी ने संयुक्त रूप से जिले के सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दी जाये, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. पुलिस बल को आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी जरूरी संसाधनों के साथ तैयार रहने को कहा गया है.

रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हाइअलर्ट, थावे जंक्शन की बढ़ायी गयी सुरक्षा

यात्रियों को किया जा रहा जागरूक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version