Gopalganj News : फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है पुलिस, नहीं मिल रहा सुराग

Gopalganj News : कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव में दलित युवक सिकंदर गोंड की चाकू मारकर की गयी हत्या के मामले में फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

By GURUDUTT NATH | April 22, 2025 9:33 PM
an image

पंचदेवरी. कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव में दलित युवक सिकंदर गोंड की चाकू मारकर की गयी हत्या के मामले में फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों में भी एसआइटी की छापेमारी चल रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

छह आरोपितों को पुलिस भेज चुकी है जेल

हालांकि, इस मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन आठ आरोपित अब भी फरार हैं. इनकी तलाश जारी है. इधर, घटना के पांचवें दिन भी मुजहां गांव में पुलिस तैनात रही. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर मुजहां तथा उसके आस-पास में पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

परिजनों में खौफ का माहौल

मंगलवार को बीडीओ राहुल रंजन, सीओ तरुण कुमार रंजन, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश राय आदि पदाधिकारी गश्त लगाते रहे. घटना के दिन से ही सिकंदर का बड़ा भाई धर्मेंद्र गोंड़ गोरखपुर में इलाजरत है. चाकू मारकर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इसके बाद परिजन काफी खौफ में हैं. सिकंदर के परिजनों ने एसडीएम व डीएसपी से सुरक्षा की गुहार भी लगायी है. पदाधिकारियों द्वारा इसके लिए आश्वासन भी दिया गया है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस की मानें, तो कार्रवाई को लेकर गठित टीम सक्रियता से अपना काम कर रही है. ज्ञात हो कि 18 अप्रैल की रात पूर्व में हुए विवाद को लेकर शादी समारोह से लौटने के दौरान सिकंदर व उसके बड़े भाई धर्मेंद्र को चाकू मार दिया गया था. घटना में सिकंदर की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं धर्मेंद्र गोरखपुर अस्पताल में मौत से जूझ रहा है. इस मामले में तीन महिलाओं सहित 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

मामले के खुलासे के बाद भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस

बोले एसडीपीओ

मुजहां गांव में हुई घटना को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है. छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जायेगा. पीड़ित परिवार को जरूर न्याय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version