Gopalganj News : पुलिस ने चिता से शव को उतार कर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
Gopalganj News : बरौली. थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव के श्मशान घाट से पुलिस ने बतरदेह की एक विवाहिता का शव उसकी चिता से उठवा लिया.
By GURUDUTT NATH | May 14, 2025 9:16 PM
बरौली. थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव के श्मशान घाट से पुलिस ने बतरदेह की एक विवाहिता का शव उसकी चिता से उठवा लिया. इसके बाद शव को अपने साथ ले गयी तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत महिला बतरदेह गांव के सुरेन्द्र राम की पत्नी ममता देवी है, जिसकी मौत हुई थी. बताया गया है कि ममता देवी का शव बुधवार की सुबह उसके कमरे की छत से रस्सी के सहारे लटका था.
सूचना मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई
परिजन शव को जलाने के लिए श्मशान घाट ले गये थे, तभी पुलिस को घटना की सूचना मिली और पुलिस ने चिता से शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के अनुसार बतरदेह के सुरेन्द्र राम तथा उसकी पत्नी ममता देवी में आपसी लड़ाई होती रहती थी. घटना से एक दिन पहले सुरेन्द्र राम की ससुराल रूपनछाप में किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए दोनो पति-पत्नी गये थे.
रात में पति-पत्नी में हुई थी बहस
मंगलवार को दोनों अपने घर बतरदेह पहुंचे तथा पुन: शाम को सुरेन्द्र राम अपनी ससुराल में होने वाली पार्टी में शामिल होने के लिए चले गये. जब वे लौट कर आये तो पति-पत्नी में काफी बहस हो गयी और सुरेन्द्र राम सोने के लिए बाहर चले गये. सुबह जब सबकी नींद खुली, तो देर तक ममता के कमरे का दरवाजा बंद देख लोगों ने उसे खुलवाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं खुला. शक होने पर दरवाजे को तोड़ा गया तो ममता का शव कमरे के छत से झूलता पाया गया. परिजनों ने शव को उतारा तथा अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस को जब सूचना मिली, तो शव को चिता पर लेटा दिया गया था. श्मशान घाट पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया. घटना के बारे में संवाद प्रेषण तक किसी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .