Gopalganj News : गोपालगंज में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ में गैंगरेप व रंगदारी के चार आरोपितों को पुलिस ने मारी गोली

Gopalganj News : गोपालगंज में सोमवार की देर रात दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ में गैंगरेप और रंगदारी के चार आरोपित पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये.

By GURUDUTT NATH | April 29, 2025 9:00 PM
an image

गोपालगंज. गोपालगंज में सोमवार की देर रात दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ में गैंगरेप और रंगदारी के चार आरोपित पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये. पहली मुठभेड़ मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में हुई, जबकि दूसरी कुचायकोट थाना क्षेत्र के भरपटिया चंवर इलाके में हुई. घायल अपराधियों के पास से रिवॉल्वर, पिस्टल और कट्टा के अलावा कारतूस बरामद किये गये हैं.

गदारी की पहली किस्त लेने पहुंचे थे अपराधी

पुलिस के अनुसार मीरगंज शहर के मंगलम ज्वेलर्स के मालिक प्रवीण सोनी से पांच लाख रंगदारी मांगने के मामले में फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि अपराधी रंगदारी की पहली किस्त एक लाख रुपये लेने पहुंचे हैं. इसी आधार पर घेराबंदी की गयी, तो अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी आयुष कुमार के पैर में गोली लगी. उसके साथ दूसरा अपराधी भी पकड़ा गया. हालांकि, उसका तीसरा साथी फरार हो गया. घायल आयुष मीरगंज के सवरेजी गांव निवासी राजू वर्मा का पुत्र है.

गैंगरेप के आरोपितों ने पुलिस को देख चलायी गोली

वहीं, दूसरी मुठभेड़ की घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र में भरपटिया गांव के चंवर में हुई. पुलिस ने सासामुसा स्टेशन पर यूपी से इलाज कराने आयी युवती से गैंगरेप के मामले में फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. इसी दौरान चंवर इलाके में छिपे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में गैंगरेप के तीन आरोपित करीमन कुमार, अभिषेक कुमार और सोनू कुमार को पैर में गोली लगी, जिसमें तीनों घायल हो गये. पुलिस के मुताबिक, अभिषेक को पहले ही गिरफ्तार किया गया था, लेकिन छापेमारी के दौरान वह पुलिस की कस्टडी से हथियार छीनकर भागने लगा, तभी पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस ने इनके पास से एक कट्टा व रिवॉल्वर के अलावा गोली बरामद की है. एसडीपीओ सदर प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version