थावे. पिछले कुछ दिनों से पुलिस जहां जा रही है, वहीं हमला हो जा रहा है. गोपालपुर, महम्मदपुर के बाद अब थावे पुलिस पर भी हमला हो गया. सोमवार को थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस टीम पर हमला कर उनका मोबाइल तोड़ दिया गया.
पुलिस ने महिला शिक्षका व उनके बेटे को किया गिरफ्तार
इस घटना में थाने के एएसआइ, महिला सिपाही और चौकीदार घायल हो गये. बाद में पुलिस ने मीरअलीपुर गांव की महिला शिक्षिका नूरजहां खातून एवं उनके बेटे लक्की उर्फ अमन राजा को कलेक्ट्रेट से गिरफ्तार किया गया. कोर्ट द्वारा एक ही परिवार के चार एनबीडब्ल्यू वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मीरअलीपुर गांव के शफी आलम के घर गयी थी, जहां परिवार के सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए पुलिस की अभिरक्षा से दो वारंटियों को छुड़ाकर भगा दिया. इसके साथ ही महिला सिपाही चंचला कुमारी और एएसआइ नीरज कुमार पांडेय के साथ धक्का-मुक्की करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी, जिससे वे लोग जख्मी हो गये. शिक्षिका नूरजहां खातून ने एएसआइ का मोबाइल लेकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह टूट गया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरेराम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां नूरजहां खातून एवं उनके बच्चों ने गाली-गलौज करते हुए झूठे केस में फंसाने और वर्दी उतरवाने की धमकी दी.
घायल एएसआइ की तहरीर पर कांड दर्ज
जख्मी एएसआइ नीरज कुमार पांडेय ने महिला शिक्षिका सहित पांच नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि छापेमारी के दौरान सूचना मिली कि मीरअलीपुर में वारंटी लक्की उर्फ अमन राजा और शफी आलम अपने घर पर हैं. पुलिस टीम ने मीरअलीपुर गांव जाकर अमन राजा और शफी आलम को गिरफ्तार कर लिया.
दो वारंटियों को छुड़ाया
उसी दौरान अमन राजा की मां नूरजहां खातून एवं अन्य लोगों ने दोनों वारंटियों को थाने लाने के क्रम में चौकीदार जसवीर पासवान को धक्का मारकर घायल कर दिया और गिरफ्तार वारंटियों को पुलिस की अभिरक्षा से छुड़ाकर भगा दिया. इसको लेकर एएसआइ ने थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज व मारपीट करने, नन बेलेबल वारंटियों को भगाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने तथा मोबाइल पटक कर फोड़ देने को लेकर मीरअलीपुर गांव के लक्की उर्फ अमन राजा, शफी आलम, अयान राजा, आर्या परवीन, शिक्षिका नूरजहां खातून और दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किये हैं.
पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार
सिधवलिया. महमदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव में सोमवार को छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. उसके बाद एक्शन में आयी पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर हमला करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित बुधसी गांव के मुन्ना सिंह, हेम कुमार, बिट्टू कुमार एवं सोमदत्त सिंह हैं. थानाध्यक्ष राजा राम ने बताया कि एक कांड में वारंट जारी होने पर पुलिस टीम गिरफ्तार करने बुधसी गांव गयी थी. वहां आरोपितों द्वारा पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया. मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर