गोपालगंज. सब्जी लेकर घर लौट रही किशोरी को मनबढ़ू युवकों ने मुंह दबाकर गाड़ी में बैठाकर पूरी रात गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस का दावा है कि दोनों की संलिप्तता नहीं थी, इसलिए उनको छोड़ दिया गया. पीड़ित परिवार काफी गरीब व लाचार है. कांड को अंजाम देने वाले बड़े घरों के आवारा बेटे हैं, जिनकी राजनीतिक पकड़ काफी मजबूत है.
घटना के पांच दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं
पुलिस आरोपितों को घटना के पांच दिनों तक अरेस्ट नहीं कर सकी है. इससे बैकुंठपुर में राजनीति गरम हो गयी है. राजद विधायक प्रेमशंकर प्रसाद ने भाजपा-जदयू को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सत्ताधारी दलों के लोग वोट की राजनीति कर रहे हैं. पीड़ित परिवार गरीब है. गरीब की आवाज को कौन सुनेगा. घटना को अंजाम देने वाले काफी बड़े लोग हैं. उनकी नाराजगी से वोट की बैंक के आगे वे लोग चुप्पी साधे है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी. पुलिस ने कार्रवाई की. उनके प्रभाव के कारण पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पा रही.
देर शाम पहुंचे एसपी, घटना की जांच की
किशोरी के साथ गैंग रेप की घटना पर पॉलिटिक्स शुरू होते देख पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित घटना स्थल पर पहुंचे. घटना की जांच की. जांच के क्रम में पीड़ित परिजनों से मिल कर पूरी जानकारी ली. पीड़ित किशोरी से भी जानकारी ली. उसके बाद घटनास्थल पर जाकर जांच की. पीड़ित परिजनों ने कहा कि सर आरोपितों की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही है. एसपी ने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया. उनके साथ थानेदार अभिषेक कुमार मौके पर मौजूद थे.
पेट्रोल पंप के पास तीन युवकों ने गाड़ी में की वारदात
बुधवार की शाम सब्जी खरीदने गयी थी. सब्जी लेकर घर लौटते के क्रम में रास्ते में तीन मनबढ़ू ने जबरन अपने कब्जे में ले गाड़ी में बैठा कर राजापट्टी कोठी के पास पेट्रोल पंप के रास्ते ले आये और बीच रास्ते में बेहोश कर दिया. गाड़ी में ही रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. अगले दिन उसे सुबह में नौ बजे उसे पुनः राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सोनासत्ती फैक्ट्री के समीप छोड़ दिया गया. वह से दर्द से कराहती रही. किसी तरह अपने घर पहुंचकर किशोरी ने अपने मां से सारी वारदात बतायी.
पीड़िता का कोर्ट में दर्ज हुआ बयान
मंगलवार को कोर्ट खुलने के साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश छह पॉक्सो एक्ट स्पेशल कोर्ट में बैकुंठपुर पुलिस ने पीड़िता के बयान को दर्ज किया. कोर्ट में पीड़िता घटना की पूरी जानकारी देते हुए फफक पड़ी. बयान के दौरान उसके मां- पिता भी कोर्ट में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर