Gopalganj News : मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे : डीएम

Gopalganj News : कलेक्ट्रेट के सभागर में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी इआरओ एवं एइआरओ के साथ बैठक की गयी.

By GURUDUTT NATH | June 25, 2025 8:57 PM
an image

गोपालगंज. कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी इआरओ एवं एइआरओ के साथ बैठक की गयी. डीएम ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष गहन पुनरीक्षण गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला.

घर-घर जाकर होगा सत्यापन

सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए घर-घर जाकर सत्यापन होगा. राजनीतिक दलों को पुनरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जायेगा. जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं. यह पुनरीक्षण आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और समय-सारणी के अनुसार आयोजित किया जायेगा. इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे.

वर्ष 2003 में किया गया था मतदाताओं का सत्यापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version