उचकागांव. नीति आयोग के निर्देश पर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत उचकागांव प्रखंड में आकांक्षी हाट एवं संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय आकांक्षी हाट का आयोजन 2 अगस्त तक प्रखंड मुख्यालय के सद्भावना मंडप में किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया.
स्टॉलों का किया अवलोकन
उद्घाटन के बाद उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और स्थानीय उत्पादकों से संवाद किया. डीएम ने कहा कि आकांक्षी हाट के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को एक बड़ा मंच मिल रहा है, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने बताया कि यहां के बेहतरीन उत्पादों का चयन कर नीति आयोग को भेजा जायेगा. यहां के उत्पाद को देशभर में पहचान मिल सकेगा. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएं.
डीएम ने बच्चे को कराया अन्नप्राशन
इस अवसर पर आइसीडीएस कार्यालय, उचकागांव की ओर से पोषण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये. डीएम ने स्वयं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया एवं कन्यादान और गोद भराई की रस्में भी निभायीं. लोगों से बात भी की. आम लोगों को योजना का लाभ लेने के प्रति जागरूक भी करते दिखे.
कुचायकोट-मैरवा पथ को एनएच बनाने का भेजा जायेगा प्रस्ताव
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मौके पर डीएम से कुचायकोट-मैरवा पथ (नेशनल हाइवे) एवं सासामुसा-परसौनी-हथुआ पथ को स्टेट हाइवे का दर्जा देने का अनुरोध किया. इस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर इस पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने आकांक्षी इंडिकेटर में बेहतर उपलब्धि के लिए सभी विभागों एवं पिरामल फाउंडेशन की सराहना की. कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, जिला योजना पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रखंडस्तरीय अधिकारी, जीविका प्रतिनिधि, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है