Gopalganj News : बैरिया दुर्ग में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक, दो मवेशी झुलसे

Gopalganj News : उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरिया दुर्ग गांव में गुरुवार को अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By GURUDUTT NATH | May 15, 2025 9:37 PM
an image

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरिया दुर्ग गांव में गुरुवार को अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. गांव निवासी तुलसी चौधरी की पलानी में अचानक आग लग गयी, जिससे पलानी और बधार में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर सहित हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना में दो मवेशी भी झुलस गये.

देखते-ही-देखते आग ने लिया विकराल रूप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुलसी चौधरी के परिजन पशुओं के लिए लकड़ी के चूल्हे पर चारा पका रहे थे. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने पलानी में आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास के बधार में भी फैल गयी. आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया. यदि समय पर आग नहीं बुझायी जाती, तो बड़ी घटना घट सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया विजय यादव ने प्रशासन को जानकारी दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और झुलसे मवेशियों का इलाज शुरू किया. वहीं सीओ विकेश कुमार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है ताकि प्रभावित परिवार को उचित क्षतिपूर्ति मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version