Gopalganj News : चावल व्यवसायी की हत्या से फूटा जनाक्रोश, थावे बाजार रहा बंद, एनएच-531 रहा जाम

Gopalganj News : थावे बाजार के चावल व्यवसायी सुनील कुमार की अपराधियों ने शनिवार की रात चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद व्यवसायियों और परिजनों का जनाक्रोश फूट पड़ा.

By GURUDUTT NATH | April 27, 2025 10:27 PM
an image

थावे. थावे बाजार के चावल व्यवसायी सुनील कुमार की अपराधियों ने शनिवार की रात चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद व्यवसायियों और परिजनों का जनाक्रोश फूट पड़ा. सदर अस्पताल में शनिवार की रात हंगामा और बवाल करने के बाद रविवार की सुबह एनएच-531 को जाम कर दिया.

हाइवे पर शव को रखकर पूरा परिवार बैठ गया

थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार के पास शव को सड़क पर रखकर पूरा परिवार हाइवे पर बैठ गया. पीड़ित परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी करने और इंसाफ दिलाने के लिए गुहार लगा रहे थे. वहीं, हत्या के विरोध में पूरा बाजार बंद रहा. मृतक की पत्नी और बच्चे आरोपितों की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने कहा कि काशीनाथ गुप्ता के पुत्र सुनील कुमार ने थावे कोल्ड स्टोरेज के पास जमीन लिखायी थी, इसके बाद से लगातार धमकी मिल रही थी. न्यायालय में इसे लेकर मुकदमा भी चल रहा था.

साजिश के तहत हत्या करने का परिजनों ने लगाया आरोप

साजिश के तहत हत्या कराने का आरोप परिजन लगा रहे थे. इधर, शनिवार की शाम लहना वसूलने के लिए सिधवलिया की तरफ गये हुए थे. लहना वसूलकर लौटने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने मांझा थाने के झझवा के पास चाकू मार दिया. सदर अस्पताल में लाने के बाद सुनील की मौत हो गयी. परिजनों ने अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत का आरोप लगाया और हंगामा किया. हंगामे के कारण अफरातफरी मच गयी.

पोस्टमार्टम के बाद शव बाजार में पहुंचते ही लोगों में आक्रोश

डीएम के आदेश पर रात में पोस्टमार्टम हुआ, उसके बाद रविवार की सुबह शव थावे बाजार में पहुंचते ही परिजन और व्यवसायी आक्रोशित हो गये. व्यवसायियों ने बाजार की दुकानें बंद कर दीं और थावे बाजार के पास गोपालगंज-सीवान एनएच-531 को जाम कर दिया. आगजनी कर सड़क जाम किये जाने के कारण तीन घंटे तक हाइवे पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं, थावे थाने की पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी रही. हालांकि बाद में सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और दो दिनों में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हो गये. मौके पर पहुंचे अधिकारियों में एसडीएम व डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष हरे राम कुमार, अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, नीरज पाण्डेय, धीरज कुमार, अवधेश कुमार, शशि सपना, स्थानीय मुखिया मनीष कुमार गुप्ता, जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश राय, सरपंच विमलेश पाण्डेय, नारायण जी प्रसाद, संजय कुमार सहित थावे बाजार के सभी व्यवसायी मौजूद रहे.

इंसाफ के लिए बच्चों संग सड़क पर बैठी पत्नी

चावल व्यवसायी सुनील कुमार की हत्या के बाद उनकी पत्नी तीनों बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गयीं और पुलिस अधिकारियों से आरोपित श्याम पैलेस के ओनर सुनील कुमार समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगीं. पत्नी व बच्चे हाथ जोड़कर इंसाफ की गुहार लगाते रहे. मृतक के तीन बच्चों में 12 वर्षीया मोना कुमारी, 8 वर्षीया माही कुमारी और 10 वर्षीय अंश कुमार शामिल हैं. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी.

एसआइटी गठित, अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी : एसपी

व्यवसायी सुनील कुमार की हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि मांझा थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि हत्या की जांच और कार्रवाई के लिए एक एसआइटी गठित की गयी है, जिसका नेतृत्व डीएसपी कर रहे हैं. एसआइटी छापेमारी कर रही है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है. एसपी ने कहा कि अपराधी चाहे जितना बड़ा क्यों न हो, वह कानून के शिकंजे से नहीं बच सकेगा. दोषियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना भी व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version