पंचदेवरी. मुजहां गांव में दलित युवक सिकंदर गोंड की चाकू मारकर हत्या किये जाने के तीसरे दिन दाह-संस्कार किया गया. पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने कड़ी सुरक्षा के बीच दाह-संस्कार किया. वहीं, रविवार की सुबह में 11 बजे सदर अस्पताल से शव को लाया गया, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
हत्या से नाराज परिजन आरोपितों के दरवाजे पर ही शव का दाह-संस्कार करने के लिए अड़े हुए थे. हालांकि पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था होने के कारण स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. यहां पुलिस अधिकारियों को भी परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. परिजनों ने कहा कि आरोपितों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है. इलाके में आरोपितों के परिजन कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
हत्या में प्रयुक्त चाकू आरोपित के घर मिला
एफएसएल टीम ने की घटना की जांच
सिकंदर हत्याकांड में तीन महिलाओं सहित 14 पर केस
कटेया. शुक्रवार को कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव में चाकू से गोद कर हुई एक दलित युवक की हत्या के मामले में तीन महिलाओं सहित 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृत सिकंदर गोंड के घायल भाई धर्मेंद्र गोंड के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीड़ित धर्मेंद्र गोंड ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि 18 अप्रैल को 17:30 बजे फुलवारी चंवर में झलू अंसारी का गेहूं दौनी का काम राजेंद्र राय के ट्रैक्टर से विकास यादव के द्वारा किया जा रहा था. इस दौनी में झलू अंसारी की मदद करने रफीक अंसारी, राजा हुसैन उर्फ टाइगर आये थे. ट्रैक्टर एवं थ्रेसर की स्पीड बढ़ाने को लेकर विकास यादव एवं टाइगर में विवाद हो गया. इस दौरान रफीक अंसारी के द्वारा विकास यादव को एक लात मार दिया गया. इस बीच कहा-सुनी व गाली-गलौज हुई, लेकिन वहां मामला शांत हो गया. उसी दिन रात्रि 9:45 बजे लक्ष्मण गोंड के घर के पास रोड पर टर्निंग के पास भाई सिकंदर गोंड के साथ भोज खाकर जा रहे थे.छह अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल : कटेया थाने की पुलिस ने सिकंदर गोंड की हत्या में 14 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, इनमें तीन महिलाएं और 11 पुरुष अभियुक्त शामिल हैं. एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें मुजहां गांव के रहनेवाले मोलाजीम अंसारी उर्फ़ भोला अंसारी के पुत्र रफीक अंसारी, इशा मियां के पुत्र शंभु अंसारी, शंभु अंसारी के पुत्र इन्ताज अंसारी, सबिबुल्न्लाह अंसारी के पुत्र सलमान उर्फ समीर अंसारी, इनकी पत्नी अजमुतुल्लाह खातून समेत राजा हुसैन उर्फ टाइगर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर