गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने रेल मंत्रालय के माध्यम से गोपालगंज जिले को बड़ी सौगात दी है. जिले के तीन प्रमुख स्थानों तुरकहा, मीरगंज और सिपाया-जलालपुर में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की मंजूरी मिल गयी है. इससे न केवल क्षेत्रवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी.
ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात
रेल मंत्रालय की स्वीकृति के अनुसार, पहला ओवरब्रिज जिला मुख्यालय के थावे-गोपालगंज रेलखंड पर तुरकहा ढाला के पास बनेगा. दूसरा ओवरब्रिज मीरगंज के साहू जैन क्रॉसिंग के निकट हथुआ-फुलवरिया रेलखंड पर बनेगा. तीसरा ओवरब्रिज कुचायकोट प्रखंड के सिपाया-जलालपुर ढाला पर प्रस्तावित है. इन सभी स्थानों पर लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
मंजूरी दिलाने में सांसद की भूमिका अहम
गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने इस परियोजना के लिए रेल मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाये रखा और मंजूरी दिलवाने में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने बताया कि इन ओवरब्रिजों के निर्माण से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इन स्थानों पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं. रेलवे फाटक बंद होने से घंटों जाम लगता था, जिससे मरीजों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को परेशानी होती थी, डॉ. सुमन ने कहा कि ये ओवरब्रिज न केवल ट्रैफिक समस्या को खत्म करेंगे, बल्कि हादसों की संभावनाओं को भी काफी हद तक कम करेंगे. इस फैसले के बाद से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है और उन्होंने केंद्र सरकार तथा सांसद का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है