उचकागांव. लाइन बाजार स्थित मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में मुस्लिम समुदाय के राईन समाज ने संगठन को मजबूत करने और पिछड़े राईन समाज को मुख्य धारा में लाने को लेकर आवाज बुलंद की. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार जमिअतुर राईन समाज के प्रदेश अध्यक्ष राईन जाहिद इकबाल मुन्ना ने कहा कि राईन समाज देश की आजादी के बाद से आज तक मुस्लिम समुदाय के हक की लड़ाई को ही अपनी लड़ाई मानकर चला. इस समाज ने अपने हक के लिए कभी कोई लड़ाई नहीं लड़ी. इसका नतीजा हुआ कि आज राईन समाज की मुख्य धारा से काफी पीछे चला गया है. समाज में शिक्षा का काफी अभाव है. समाज की आर्थिक स्थिति काफी बदहाल है. जिसके लिए अब समाज को संगठित करने की जरूरत है, तभी समाज की हक की लड़ाई को मजबूत किया जा सकेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज को संगठित कर समाज में अग्रणी चल रहे लोगों के सहयोग से समाज के पिछड़े लोगों को शिक्षित करने और समाज की लड़कियों शादी में सहयोग किया जायेगा. प्रबंधक मोहम्मद आजाद आलम ने कहा कि राईन समाज के आज तक संगठित नहीं होने से राईन समाज की अपनी कोई पहचान नहीं है. इसलिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम के आगे राईन उपनाम का प्रयोग करें व आगामी होने वाली जनगणना में राईन समाज की संख्या को दर्ज कराएं, तभी समाज की हक की लड़ाई को मजबूत किया जा सकेगा. इस दौरान मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मो. आजाद आलम को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष, बथुआ बाजार के रिंकू अली राईन को फुलवरिया प्रखंड अध्यक्ष, हथुआ चीकटोली के नसीर अहमद राईन को हथुआ प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया. समाज का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर मो. आजाद आलम ने कहा कि समाज को एकत्रित करते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया जायेगा. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अली इमाम, प्रदेश सचिव प्रो. अमानुल्लाह बाबर, अनवर करीम उर्फ लल्लू व जमाल हैदर राईन, मुखिया शमशाद अली, बीडीसी सदस्य शमशाद हुसैन, जहवर अली, सोनू अली, मो. कैफ सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें