Gopalganj News : नारायणी की बाढ़ से बचाव के लिए दो प्रोजेक्ट पर 13.2 करोड़ की योजना से बचाव कार्य शुरू
Gopalganj News : नेपाल में होने वाली बारिश से पवित्र नारायणी नदी की चाल निर्धारित होती है. नारायणी नदी का मिजाज कब बिगड़ जाये और फिर तबाही शुरू हो जाये, यह कोई नहीं बता सकता.
By GURUDUTT NATH | April 16, 2025 9:31 PM
गोपालगंज. नेपाल में होने वाली बारिश से पवित्र नारायणी नदी की चाल निर्धारित होती है. नारायणी नदी का मिजाज कब बिगड़ जाये और फिर तबाही शुरू हो जाये, यह कोई नहीं बता सकता. जल संसाधन विभाग के एक्सपर्ट भी इस नदी के मिजाज को नहीं समझ पाते. नदी की बाढ़ से जिले को बचाने के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से दो प्रोजेक्ट पर 13.2 करोड़ के खर्च से कार्य शुरू कराया गया है.
15 मई तक काम पूरा करने का लक्ष्य
बांध को बचाने के लिए 15 मई तक पूरा करने के लक्ष्य को लेकर कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार इंजीनियरों की टीम को लेकर कैंप कर बचाव कार्य करा रहे हैं. वर्ष 2024 में गंडक नदी में पानी का डिस्चार्ज 4.40 लाख क्यूसेक तक पहुंचने के बाद भी तटबंध पर कोई असर नहीं पड़ा. बांध पूरी तरह से मजबूत है. टंडसपुर-सलेहपुर तटबंध पर 09.80 किमी से 10.30 किमी के बीच सात करोड़ की राशि से स्लोप बनाकर पिचिंग करने का काम चल रहा है, जिससे बांध पूरी तरह से प्रोटेक्ट हो सके. उसी प्रकार डुमरिया में जीओ ट्यूब से 17 स्टर्ड को बनाया जा रहा है. 25-25 मीटर का यह जीओ ट्यूब डालकर नदी के वेग को रोकने का काम चल रहा है. इन दोनों प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग खुद कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार कर रहे हैं. विभाग की ओर से भी गठित एक्सपर्ट की टीम जिले के एक-एक तटबंध की गंभीरता से जांच करने के बाद इन दोनों प्रोजेक्ट को पूरा करने का आदेश दिया था.
नारायणी के कटाव से इतिहास बन गये ये गांव
गंडक नदी के महत्व को जरा समझें
नारायणी नदी की बाढ़ से मिलेगी स्थायी मुक्ति : विभाग
जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान जिले के सभी गाइड बांध को पिचिंग कराने की मंजूरी मिल चुकी है. जल्दी ही इसकी टेंडर प्रक्रिया को पूरा कराया जायेगा. वहां पिच सड़क बनने से जल्दी ही बाढ़ से भी स्थायी समाधान मिलने के आसार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .