Gopalganj News : गोपालगंज में स्कूल बस और कंटेनर की हुई टक्कर, आठ छात्र और चालक घायल

Gopalganj News : गुरुवार की सुबह गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां एनएच-27 पर निर्मला कैथोलिक स्कूल की बस और तेज रफ्तार कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.

By GURUDUTT NATH | June 26, 2025 10:20 PM
an image

गोपालगंज. गुरुवार की सुबह गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां एनएच-27 पर निर्मला कैथोलिक स्कूल की बस और तेज रफ्तार कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में आठ छात्र जख्मी हो गये, जबकि चालक घायल हो गया, सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया गया. सभी छात्र खतरे से बाहर थे.

बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी बस

दुर्घटना उस समय हुई, जब निर्मला कैथोलिक स्कूल की बस थावे विदेशी टोला और कोन्हवा क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. कोन्हवां के पास बस जब सड़क पार कर रही थी, उसी वक्त विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन टक्कर नहीं टल सकी और बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

स्थानीय लोगों ने किया राहत कार्य

घायल बच्चों की पहचान प्रीतम यादव, आयुष शर्मा, बिशु शर्मा, पीयूष यादव, अंजलि कुमारी, हिमांशु गुप्ता और दिव्या कुमारी के रूप में हुई है. बस चालक भी इस दुर्घटना में घायल हो गया. जो नगर थाने के तिरबिरवा गांव के रहने वाले रामाधार यादव हैं. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने त्वरित राहत कार्य शुरू किया, बच्चों को बस से बाहर निकाला और पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी. छात्रों को अस्पताल पहुंचाने में लोगों ने सहयोग किया. सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ दानिश अहमद ने बताया कि अस्पताल में कुल आठ बच्चों का इलाज किया गया, सभी की हालत स्थिर है और चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है. नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि दोनों वाहन कंटेनर और स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

स्कूल बस के एक्सिडेंट की खबर पर मची अफरातफरी

कोन्हवां मोड़ के पास स्कूल बस के एक्सिडेंट की खबर फैलते ही अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गयी. जो जहां था, वहीं से दौड़कर सदर अस्पताल पहुंच गये. अस्पताल में अपने कलेजे के टुकड़ों को देख उनका मन शांत हुआ. अभिभावकों की बेचैनी साफ दिख रही थी. बच्चों के इलाज में कोई कमी ना रहे इसको लेकर अभिभावक डॉक्टरों से बार-बार पूछते दिखे.

टर्न लेने के दौरान टकरायी स्कूली बस

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें, तो स्कूल बस चक योगा गांव की ओर से आकर गलत रूट से आकर टर्न लेने के दौरान गुरुवार की सुबह सात बजे कंटेनर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों ने स्कूल बस के गेट को खोलकर बच्चों को बाहर निकाला. डरे-सहमे बच्चे रो रहे थे. उनको मुश्किल से संभालकर अस्पताल पहुंचाया गया.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ने की जांच

स्कूल बस के टकराने की घटना के बाद पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित घटनास्थल पर पहुंचे. जहां कुचायकोट के थानेदार आलाेक कुमार पुलिस बल के साथ पहले मौजूद थे. घटना की जानकारी लेने के बाद स्थिति को समझने के साथ ही कांड के आइओ को कठोरता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version