Gopalganj News : सुबह निकली तेज धूप, तो दोपहर बाद आंधी-पानी ने मचायी तबाही

Gopalganj News : गोपालगंज. सोमवार को आंधी ने फिर जिले को झकझोर कर रख दिया. चारों तरफ तबाही मची रही. सोमवार की सुबह से तेज धूप थी.

By GURUDUTT NATH | June 2, 2025 9:57 PM
an image

गोपालगंज. सोमवार को आंधी ने फिर जिले को झकझोर कर रख दिया. चारों तरफ तबाही मची रही. सोमवार की सुबह से तेज धूप थी. दोपहर दो बजे के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आया और तेज हवा और बारिश ने शहर से लेकर गांव के इलाके में तबाही मचा दी. तीन दिनों में शहर का बिजली व्यवस्था को भी दुरुस्त करने में बिजली कंपनी के अधिकारी फेल हो गये हैं. एक को दुरुस्त कर रहे, तो दूसरा संकट आ रहा. बिजली के संकट के कारण शहर के लोग गर्मी से बिलबिला उठे हैं.

33 हजार केवीए के तार व ट्रांसफाॅर्मर पर गिरे पेड़

सोमवार को भी 33 हजार केवीए के तार व ट्रांसफाॅर्मर पर पेड़ गिर गया. इससे समाचार लिखे जाने तक शहर में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. बीते तीन दिनों से रोज आ रही तेज आंधी और तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. शनिवार से शुरू हुई तेज हवाओं और बारिश ने बिजली विभाग की कमर तोड़ दी है. बार-बार आने वाली आंधी के कारण जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है, जिससे आमजन त्राहिमाम कर रहे हैं. सोमवार को दोपहर 3:00 बजे फिर एक बार तेज आंधी ने कहर बरपाया. थावे प्रखंड क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. मीरगंज सबडिवीजन के कई इलाकों में भी पोल गिरने और पेड़ उखड़ने की खबरें हैं.

जैसे-तैसे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी बहाल

शनिवार को आयी पहली तेज आंधी में जिले के मुख्यालय समेत पश्चिमी इलाकों में भारी तबाही मची. करीब 150 से अधिक बिजली के पोल गिर गये और दो सौ से ज्यादा स्थानों पर पेड़ उखड़कर बिजली तारों पर गिर गये. बिजली विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम जिला मुख्यालय में जैसे-तैसे बिजली आपूर्ति बहाल की, लेकिन ग्रामीण इलाकों में रविवार तक बिजली नहीं लौट सकी. रविवार को दोपहर फिर तेज आंधी आयी, जिससे दर्जनों स्थानों पर फिर से पेड़ और पोल गिर गये. इसके कारण सोमवार को पूरे दिन जिला मुख्यालय में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. आसपास के गांवों में मरम्मत कार्य जारी रहने के चलते पावर कट जारी रहा.

मेंटेनेंस में विभाग का छूट रहा पसीना

आंधी के बाद ध्वस्त हुई बिजली व्यवस्था को सही करने में बिजली विभाग लगातार जुटा हुआ है, लेकिन रोज आ रही आंधी से मेंटेनेंस कार्य में लगे विभाग के अधिकारी तथा कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं. शहर के कई मुहल्लाें के अलावा जादोपुर, बसडीला, काकरकुंड, कोन्हवां, अरार, गौसियां और डुमरिया समेत कई गांवों में अब भी बिजली की आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है. इधर, सोमवार को थावे में स्थिति बिगड़ गयी. गोपालगंज सब डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि शहर की बिजली आपूर्ति को लगभग दुरुस्त कर लिया गया है. मंगलवार तक ग्रामीण इलाकों में भी मेंटेनेंस का काम युद्धस्तर पर चलेगा.

तीन दिनों में कितना नुकसान

31 मई- 114 पोल गिरे तथा 200 जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ गिरेएक जून- 22 पाेल गिरे तथा 38 जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ गिरे.

थावे में सोमवार की सुबह शुरू हुई आपूर्ति, दोपहर बाद फिर से तबाही

आंधी में महिला के शरीर पर गिरी पेड़ की डाली, पैर टूटा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version