Gopalganj News : सावन में दहक रहे सूर्यदेव, रूठ गया माॅनसून, धान के खेतों में फटीं दरारें देख किसान मायूस
Gopalganj News : सावन मास बहे पुरवईया, बैला बेच किन धेनु गइया, जिले के किसानों को कृषि के महा पंडित घाघ की ये कहावत याद आ रही है.
By GURUDUTT NATH | July 21, 2025 10:17 PM
गोपालगंज. सावन मास बहे पुरवईया, बैला बेच किन धेनु गइया, जिले के किसानों को कृषि के महा पंडित घाघ की ये कहावत याद आ रही है. ऐसा कहा जाता है कि सावन महीने में पुरवा अगर बह रही हो, तो भला बारिश कैसे हो सकती है. ऐसा ही कुछ हाल इस बार बिहार में देखने को मिला.
अब तक महज 52 फीसदी किसानों ने की धान की रोपनी
माॅनसून ने जिले को दगा ही दे दिया. सावन के महीने में लगातार 21 दिनों से बारिश नहीं होने और आसमान से निकल रही तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक, इस साल जुलाई महीने में सामान्य वर्षानुपात 310.10 मिमी के बदले अब तक 22 जुलाई तक 22.8 एमएम ही बारिश हो सकी है. अब तक महज 52 फीसदी किसानों ने धान की रोपनी की है. जिन्होंने धान रोप दिया है, उसका असर खेती में जुटे किसानों पर साफ तौर से दिख रहा. किसानों के सामने कर्ज को चुकाने की बड़ी चुनौती होगी. किसानों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर अपनी फसल को कैसे बचाएं. धान की रोपनी तो किसी तरह से कर दिया लेकिन कम बारिश के चलते ये पौधे सूखते जा रहे हैं. ऐसे में खेतों में बढ़ती दरारें उनकी चिंता को कई गुना बढ़ा रही हैं.
पंपिंग सेट से रोज सिंचाई करना संभव नहीं हो पा रहा
आज से कुछ हिस्सों में हो सकती है हल्की बारिश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .