गोपालगंज. इस्लामिया उर्दू एकेडमी 2 मीरगंज में शिक्षकों की बहाली संबंधी फर्जी विज्ञापन प्रकाशित करा कर बेरोजगार युवकों को गुमराह करने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मीरगंज स्कूल के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शराफत हुसैन व सचिव मोहम्मद अलाउद्दीन ने डीएम को पूरा मामला बताते हुए कहा कि वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक वसी इमाम एवं प्रधान लिपिक एहबाब हुसैन हैं. स्कूल के निलंबित शारीरिक शिक्षक इरफान अहमद ने फरेब कर प्रधानाध्यापक बन कर स्कूल में कार्यरत शिक्षक एनामुल हक सिद्दीकी ( खुद को सचिव, विद्यालय प्रबंधन समिति) के संयुक्त साइन से अखबार में शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन छपवा लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें