Gopalganj News : ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर बाइक सवार शिक्षक की मौत, परिजनों ने शव रखकर रोड को किया जाम

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत साधु चौक के पास कटेया-जमुनहा मुख्य मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गयी.

By GURUDUTT NATH | July 13, 2025 10:18 PM
an image

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत साधु चौक के पास कटेया-जमुनहा मुख्य मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के चौरा खास थाने के सुमही टोला रामपुर के इस्माइल अंसारी के पुत्र मोहम्मद यूसुफ अंसारी के रूप में हुई है. वे जिले के फुलवरिया प्रखंड की मध्य विद्यालय श्रीपुर कॉलोनी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

मृत शिक्षक यूपी के थे निवासी

जानकारी के अनुसार, शिक्षक मोहम्मद यूसुफ अपनी ससुराल सिधरिया में रहकर विद्यालय में पढ़ाने जाते थे. रविवार की दोपहर वे सिधरिया से अपने पैतृक गांव यूपी लौट रहे थे, तभी साधु चौक के समीप कटेया की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे पेवर ब्लॉक ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया. घटना इतनी भयावह थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

चालक हुआ फरार, परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े

हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा करने लगे. उन्होंने पुलिस पर ट्रैक्टर को भगाने का आरोप लगाते हुए कटेया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद करने की मांग पर अड़े रहे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिससे चालक फरार हो गया. मृतक के भाई अमीरुल हक ने बताया कि यूसुफ अंसारी माता-पिता से मिलने अपने घर जा रहे थे. परिजनों की मांग है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर ट्रैक्टर ट्रॉली की पहचान की जाये. समाचार लिखे जाने तक परिजन पुलिस को शव सौंपने से इन्कार कर रहे थे और कार्रवाई की मांग पर डटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version