गोपालगंज. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत पिछली बैठक के निर्देशों की समीक्षा से की गयी. सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति के साथ ही आपसी समन्वय बढ़ाने को कहा गया.
एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का दिया
निर्देश
डीएम ने चनावे कारा से निकलने वाले पानी से फसल क्षति की शिकायत पर जांच टीम गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. वहीं, बैठक में सीएमआर गोदाम, बस स्टैंड, यातायात थाना और सावित्रीबाई फुले छात्रावास निर्माण के लिए लंबित प्रस्ताव जल्द देने को कहा गया. आइसीडीएस के पोषण ट्रैक पोर्टल पर नल-जल और बिजली कनेक्शन की सौ फीसदी अपलोडिंग के निर्देश दिये गये.
भूमि सर्वे को लेकर सौ एचएम किये जायेंगे ट्रेंड
बैठक के दौरान डीएम ने विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत बैचवार 100 प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित कर भू-विवरण प्रपत्र-2 भरने का निर्देश डीइओ योगेश कुमार को दिया गया. वहीं, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लंबित एनओसी दो दिनों में जमा करने को कहा गया. कन्या विवाह योजना के तहत बीडीओ व जीविका समूह को 20-50 आवेदन लेकर निबंधन के बाद आरटीपीएस पोर्टल पर आवेदन कराने की जिम्मेदारी दी गयी. भोरे, कटेया व विजयीपुर में विशेष शिविर लगाकर जनसमस्याओं के समाधान का निर्देश भी दिया गया.
चौकीदारों के बकाये भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा
बैठक में ग्राम परिवहन योजना, बस स्टॉप निर्माण, चौकीदारों के बकाया भुगतान, विदेशों में मृत व्यक्तियों के उत्तराधिकारियों की सूची, लंबित न्यायिक वादों में प्रति शपथ पत्र दाखिल करने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आशा चयन के लिए आमसभा की तिथि तय कर मुखिया से पत्र निर्गत कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी जिलास्तरीय अधिकारी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रखंडस्तरीय अधिकारी जुड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर