गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र में हुई किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर हत्या में शामिल किशोरी के ब्वॉयफ्रेंड का गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी बिरेंद्र सिंह का पुत्र विवेक कुमार सिंह बताया गया.
आरोपित ने स्वीकार किया जुर्म
पुलिस ने कहा कि पूछताछ में विवेक ने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपित ब्वॉयफ्रेंड ने शादी का झांसा देकर उसे हवस का शिकार बनाया था. पुलिस के मुताबिक लड़की सात माह की प्रेग्नेंट थी और शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. अवैध संबंध में शादी का दबाव बनाने पर विवेक कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को गन्ने की खेत में छिपा दिया. हत्या के बाद पुलिस ने छानबीन की और फोरेंसिक टीम से जांच करायी.
पुलिस के बाद है पर्याप्त साक्ष्य
इसके बाद बुधवार को खुलासा किया. घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि इस मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति के अलावा पॉक्सो की भी धाराएं लगायी गयी है. पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं, जिसके आधार पर आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो के विशेष न्यायालय से स्पीडी ट्रॉयल चलाने की अनुशंसा कर सजा दिलायी जायेगी. वहीं, इस हत्या में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. मृत किशोरी के परिजनों ने पुलिस प्रशासन और सरकार से आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
टेक्निकल सेल की जांच में मिले सबूत
पुलिस ने हत्या के बाद जांच शुरू की, तो कई तथ्य सामने आये. टेक्निकल सेल की टीम से जांच करायी गयी, तो कई महीनों से बातचीत किये जाने के सबूत मिले. दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी. लड़की ने प्रेग्नेंट होने के बाद जब शादी के लिए दबाव बनाया, तो उसकी हत्या कर दी गयी. पोस्टमार्टम के दौरान खुलासा हुआ कि किशोरी सात माह की प्रेग्नेंट थी.
क्या है हत्या का पूरा मामला
जादोपुर थाना क्षेत्र में आठ जून की रात 16 वर्षीया किशोरी घर के पास से अचानक लापता हो गयी. रात में परिजनों को उसका शव गन्ने की खेत में मिला. अगले दिन नौ जून को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. एफआइआर दर्ज कर 10 जून को पुलिस ने गांव के एक लड़के को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद वह मृतका का ब्वॉयफ्रेंड निकला. हत्या का जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने 11 जून को उसे जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर