Gopalganj News : जंगलिया मोड़ पर किशोर को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से किया घायल, हालत नाजुक

Gopalganj News : नगर थाने के जंगलिया मोड़ के पास शनिवार की देर शाम एक किशोर पर जानलेवा हमला किया गया. आरोप है कि मुहल्ले के ही रहने वाले दानिश नामक युवक ने पैसे की मांग को लेकर किशोर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और चाकू से सात बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By GURUDUTT NATH | June 1, 2025 9:30 PM
an image

गोपालगंज. नगर थाने के जंगलिया मोड़ के पास शनिवार की देर शाम एक किशोर पर जानलेवा हमला किया गया. आरोप है कि मुहल्ले के ही रहने वाले दानिश नामक युवक ने पैसे की मांग को लेकर किशोर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और चाकू से सात बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पैसे देने से इनकार करने पर किया हमला

घायल किशोर की पहचान सरफराज आलम के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पीड़ित परिवार ने मुहल्ले के ही रहने वाले दानिश नामक युवक पर आरोप लगाया है. घायल सरफराज के अनुसार, वह किसी काम से बाहर गया था, तभी दानिश ने रास्ते में रोककर पैसे की मांग की. जब सरफराज ने पैसे देने से इनकार किया, तो दानिश ने पहले उसे पीटा और फिर चाकू से सात बार वार किया. घायल सरफराज के पिता शाकिर हुसैन ने कहा कि उनका बेटा पूरी तरह निर्दोष है और अचानक इस तरह के हमले से पूरा परिवार सदमे में है.

आरोपित को गिरफ्तार करने की पीड़ित के परिजनों ने लगायी गुहार

परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगायी है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाये और कड़ी कार्रवाई की जाये. परिजन शाहजाद आलम ने कहा कि मुहल्ले में अब डर का माहौल है और बच्चे बाहर निकलने से भी घबरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे और भी घटनाएं हो सकती हैं. प्रशासन से गुहार है कि कड़ी कार्रवाई की जाये. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version