Gopalganj News : जून में पहली बार तापमान 39 डिग्री के पार, धूप ने सुबह से ही धरती को तपाया

Gopalganj News : जिले में तीखी धूप और गर्मी का दंश लोग झेल रहे हैं. सुबह से ही धूप अपना कहर ढा रही है. जून में पहली बार तापमान 39.5 डिग्री पहुंचा है.

By GURUDUTT NATH | June 8, 2025 10:10 PM
an image

गोपालगंज. जिले में तीखी धूप और गर्मी का दंश लोग झेल रहे हैं. सुबह से ही धूप अपना कहर ढा रही है. जून में पहली बार तापमान 39.5 डिग्री पहुंचा है. शनिवार की अपेक्षा रविवार को तापमान में 1.3 डिग्री की वृद्धि हुई है. गर्मी का एहसास 43 डिग्री के ताप के बराबर हुआ.

भीषण गर्मी से लोग रहे बेहाल

दोपहर में शहर में सन्नाटा पसर गया. शहर हो या गांव, सुबह से ही सूरज के तेवर गर्म दिखे और हवा बंद रही. इससे सुबह से ही धरती तपती रही. इससे लोग उमस से बेहाल रहे. पंखा बंद होने के साथ ही लोगों के शरीर पसीने से भीग जा रहे थे. बाग-बगीचे में लोग दोपहर को बिता रहे हैं, जबकि शहर में लोग घरों से बाहर नहीं निकले. बहुत जरूरी होने के बाद ही लोग घरों से निकले और जरूरी काम निबटा कर लौट आये. शादी- विवाह के दिन होने से लोगों को सर्वाधिक गर्मी का सामना करना पड़ा. गर्मी के कारण लोगों की नींद छनि गयी है. नींद पूरी नहीं होने से दिन भर लोगों में आलस महसूस हो रहा.

मंगलवार तक सतायेगी गर्मी

देश में समय से पहले मानसून आने और प्री मानसून की सक्रियता के बीच अचानक मौसम बदल गया है. उत्तर बिहार के आसमान में कोई प्रभावी तंत्र मौजूद नहीं होने की वजह से बारिश नहीं हो रही है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि अभी मंगलवार तक गर्मी सतायेगी. बुधवार से फिर मौसम बदलेगा बादलों की आवाजाही शुरू हो जायेगा. गुरुवार-शुक्रवार को बारिश का यलो अलर्ट है. मौसम विज्ञानी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ निचले क्षोभमंडल में पं बंगाल से उत्तर बिहार होकर पूर्वी यूपी पर अवस्थित द्रोणी के पूर्वी दिशा में खिसकने की वजह से 10 जून तक मौसम शुष्क बना रहेगा. गर्म पछुआ हवाओं के प्रभाव से मंगलवार तक तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद पुरवा हवा बहेगी, जिससे एक बार फिर मौसम में बदलाव आयेगा.

तेजी से बढ़ रहा तापमान

रविवार को दोपहर में तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया. मौसम विज्ञानी ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता घटकर 44 प्रतिशत पर आ गयी थी जबकि पछुआ हवा 6.2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही.

तेज धूप के कारण नर्सरी डालने से बच रहे किसान

जिले में धान की रोपाई के लिए किसान नर्सरी डालना शुरू कर चुके हैं. तेज धूप के कारण कुछ किसान अभी तापमान गिरने का इंतजार कर रहे हैं. सिपाया कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय कृषि विशेषज्ञ डॉ अनुपमा कुमारी ने बताया कि धूप के कारण नर्सरी का पानी गर्म हो जाता है. इससे धान के बीज अंकुरित होने और उनके विकास में दिक्कत होती है. किसान मौसम के नर्म होने का इंतजार करते हैं.

खाली पेट धूप में निकलने से बचें

गर्मी और उमस से चिकित्सक लोगों को बचने की सलाह दे रहे हैं. सदर अस्पताल के फिजिशयन डॉ शशि रंजन प्रसाद ने बताया कि खाली पेट बाहर नहीं निकलना चाहिए. धूप लगने से बुखार होने के साथ सिर व बदन दर्द के साथ लूज मोशन होने का खतरा रहता है. गर्म हवाओं और गर्मी से बचने के लिए खूब पानी पीएं. हल्के कपड़े पहनें और धूप से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version