Gopalganj News : पुरवा हवा के जोर पकड़ते ही नरम पड़े सूर्यदेव, 3.7 डिग्री गिरा दिन का पारा

Gopalganj News : सूर्यदेव जून महीने में लगातार आग बरसा रहे थे. लू और उमस से लोग हलकान हो उठे. शनिवार को 43.4 डिग्री सेल्सियस के साथ पहली बार इस साल जून महीने का सबसे उच्च तापमान गया.

By GURUDUTT NATH | June 15, 2025 10:29 PM
an image

गोपालगंज. सूर्यदेव जून महीने में लगातार आग बरसा रहे थे. लू और उमस से लोग हलकान हो उठे. शनिवार को 43.4 डिग्री सेल्सियस के साथ पहली बार इस साल जून महीने का सबसे उच्च तापमान गया. 32 डिग्री से ऊपर गया. गोपालगंज का न्यूनतम तापमान डराने लगा है. यह चिंता का विषय है.

बढ़ती नमी ने गर्मी को बनाया असहनीय

दिन की प्रचंड धूप और बेबस गर्मी के बावजूद रात के तापमान से सिर्फ 32 डिग्री ही ऊपर रहा. रात में गर्म हवा और बढ़ती नमी ने गर्मी को असहनीय बना दिया था. अब इंद्रदेव उस आग को बुझाने के लिए आने वाले हैं. रविवार को पुरवा हवा के जोर पकड़ने के साथ सूर्यदेव थोड़े नरम भी पड़े हैं. बंगाल की खाड़ी की नम हवाएं माहौल में नमी भरने लगी हैं. पिछले 24 घंटे में 3.7 डिग्री दिन के पारे में कमी आयी है. इसके साथ उमस और तेज हो गयी है. यह स्थिति मानसून आने तक बनी रहेगी. उमस भरी गर्मी रात और दिन दोनों में सता रही है. रविवार को पूरे दिन गर्मी सताती रही. पुरवा हवा के बाद भी बारिश नहीं होने के कारण उमस बरकरार रही. लोग गर्मी से बचते नजर आ रहे.

बंगाल की खाड़ी आ रहीं नम हवाएं

आज से बादलों के साथ बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मानसून 17 जून से उत्तर बिहार के ज्यादातर हिस्सों में छा जायेगा. भीषण गर्मी से सोमवार से ही राहत की उम्मीद है. 17 जून तक धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय का अनुमान है कि 16 जून से बादलों की आवाजाही और बढ़ेगी. 16 जून से मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है. इस दौरान रात और दिन दोनों में उमस वाली गर्मी रहेगी. 17 जून तक मानसून यहां पहुंच सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version