Gopalganj News : चढ़ा मौसम का मिजाज, तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचा, लू चलने का अलर्ट जारी
Gopalganj News : पहली बार गोपालगंज में दिन का अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब चला गया. दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान डेढ़ से दो डिग्री बढ़ने का पूर्वानुमान है.
By GURUDUTT NATH | April 21, 2025 9:30 PM
गोपालगंज. इस मौसम में पहली बार गोपालगंज में दिन का अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब चला गया. दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान डेढ से दो डिग्री बढ़ने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही रात के न्यूनतम तापमान ने 15 साल के बाद फिर रिकॉर्ड बनाया है. रात का तापमान सामान्य औसत से 5.8 डिग्री अधिक रहा. इसके साथ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तपिश बढ़ने और लू चलने का अलर्ट जारी किया है.
पांच दिन आसमान रहेगा साफ
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि उत्तर पश्चिमी हवाएं दो तरफ से आती हैं. पहाड़ों से आने वाली हवाओं के साथ ठंडक होती है और राजस्थान के थार मरुस्थल से होकर हवाएं गर्म होती हैं. गोपालगंज समेत उत्तर बिहार के परिक्षेत्र में अब थार मरुस्थल वाली हवाएं आयेंगी. इससे गर्म हवाओं के थपेड़े लगेंगे और लू चलने लगेगी. धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती रहेगी. पांच दिन आसमान साफ रहेगा.
रात का पारा तोड़ रहा रिकाॅर्ड
अधिकतम तापमान डेढ़ से दो डिग्री दो-तीन में बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही रात में बादल रहने पर न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इसके पहले वर्ष 2010 में 21 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उसके बाद अब वर्ष 2025 में 21 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है. जबकि दिन का पारा 39.5 पर पहुंच गया. आर्द्रता 52% तो हवा 8.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .