गोपालगंज. सावन के पहला दिन शक्ति की धरा हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी. सावन के पहले दिन बिहार के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दर्शन कर महादेव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
सुबह से रात तक कांवरियों की उमड़ती रही भीड़
शुक्रवार को दूरदराज के श्रद्धालु थावे पहुंचे और मां के दर्शन कर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए निकलते रहे. सुबह से रात के 10 बजे तक कांवरियों की भीड़ बनी रही. मां के दरबार में माथा टेकने के बाद अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार अद्भुत संयोग में शुरू हुए सावन के महीने का महत्व भी बढ़ जाता है. सावन के पहले दिन कई दुर्लभ संयोग, जिसमें धन शक्ति योग, विपरीत राजयोग, केंद्र राजयोग, मालव्य राज योग जैसे शुभ योग में शुरू हुआ. जिले में हर ओर हर हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ रही थी. पुरुष हो महिला सबकी कदम शिवालय के ओर थे. एक बार अहले सुबह शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक चलता रहा.
भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
पावन मास सावन का पहला दिन शिव को कोई कैसे भुला दें. शिव शंकर भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी. गांव से लेकर शहर तक सभी जगह न सिर्फ गेरुआ रंग से रंगा रहा बल्कि महादेव के जयकारे और जयघोष से वातावरण पूरी तरह गुंजायमान होता रहा. शुक्रवार की सुबह से ही भक्तों का मंदिरों में आना शुरू हो गया. दूर-दूर से भक्त गेरुआ धारण किये बाबा के दरबार में झूमते नाचते-गाते पहुंचे. भक्ति के भाव में तल्लीन भक्तों का मंदिरों में आना सुबह से ही शुरू हो गया.
सुबह चार बजते ही मंदिरों की बजने लगीं घंटियां
सुबह चार बजते ही मंदिरों की घंटियां बजने लगी और शंख तथा जयकारे की आवाज देर शाम तक गूंजती रही. शहर के जनता सिनेमा रोड, शिवाजी चौक, हलखोरी साह के पोखरा, पुलिस लाइन बंजारी स्थित शिवालय में अहले सुबह से नर नारियों की भीड़ पूजा के लिए उमड़ी रही. पुरुषोतम नाथ मंदिर,सिधवलिया मिल गेट मंदिर, डुमरिया के प्राचीन मंदिर,बढ़ेयां स्थित शिव मंदिर, मांझा स्थित शिवालय, रजोखर नवादा, कुचायकोट के बंगरा, बथना, थावे स्थित शिव मंदिर सहित सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर