Gopalganj News : मां सिंहासनी को समर्पित थावे महोत्सव का आज शंखनाद से होगा आगाज, सज-धज कर तैयार हुआ होमगार्ड मैदान

Gopalganj News : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में महोत्सव की तैयारियाें को प्रशासन ने पूरा कर लिया है. थावे का होमगार्ड मैदान इतिहास रचने को तैयार है. महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियों में कोई कमी नहीं रहे, इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है.

By GURUDUTT NATH | April 6, 2025 10:31 PM
feature

गोपालगंज. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में महोत्सव की तैयारियाें को प्रशासन ने पूरा कर लिया है. थावे का होमगार्ड मैदान इतिहास रचने को तैयार है. महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियों में कोई कमी नहीं रहे, इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. सोमवार को महोत्सव का उद्घाटन डिप्टी सीएम व मंत्री, सांसद व माननीयों के मौजूदगी में शाम चार बजे दीप प्रज्वलन के साथ होगा.

सुर-ताल की महफिल आकर्षण का केंद्र होगी

दो दिनों तक मां की चरणों में जिले से लेकर बॉलीवुड तक के कलाकारों की सुर-ताल एवं कलाएं समर्पित होंगी. सुर-ताल की महफिल आकर्षण का केंद्र होगी. उधर, राज्यस्तरीय मंच संचालिका सोमा चक्रवर्ती द्वारा दोनों दिन मंच संचालन किया जायेगा. उनकी सहायक की भूमिका में प्रतिमा वर्मा रहेंगी. जिला प्रशासन द्वारा थावे महोत्सव की तैयारी सभी दृष्टिकोण से लगभग पूर्ण कर लेने का दावा किया गया है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने जिलावासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर थावे महोत्सव के कार्यक्रमों का आनंद उठाएं.

पार्श्व गायिका कल्पना पटवारी की होगी मनमोहक प्रस्तुति

थावे महोत्सव में 7 अप्रैल को राज्य स्तरीय कलाकार विपिन कुमार मिश्रा के शंखनाद से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इसके बाद स्थानीय सरस्वती संगीत कला केंद्र के कलाकारों द्वारा भाव नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. दिनेश बावरा, डॉ तिष्या श्री,चंदन द्विवेदी, रोहित शर्मा, निलोतम मृणाल द्वारा कवि सम्मेलन की प्रस्तुति दी जायेगी. उसके बाद नीलम चौधरी द्वारा निनाद भाव नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. पार्श्व गायिका कल्पना पटवारी की मनमोहक प्रस्तुति होगी.

जिले के कलाकारों से सजेगी महोत्सव की महफिल

महोत्सव में आठ अप्रैल की दोपहर 11 बजे से थावे के निरंजन निराला एवं मनीषा राज के द्वारा भजन, लोकगायक, सरेया गोपालगंज की आराध्या के भावनृत्य, आशीष कुमार का गायन, खजुरिया के राजेश मिश्रा का गायन, बरौली के विप्रा चौबे की कथक, गोपालगंज की आराध्या कुमारी का गजल, शांति ओझा भी गजल, कर्ण सिंह एवं निधि कुमारी का गायन, शिवम ओझा का गयन, बंगाल खांड के राधे कृष्ण रमन का शास्त्रीय गायन, एसएस डांस एकेडमी का लोकनृत्य व आर वारियर्स डांस एकेडमी का समूह नृत्य तो पचलखी के आयुष बाबू का गायन, धनजी कुमार यादव का गायन एवं दिघवा दुबौली के रघु राजा का लोकगीत की प्रस्तुति के लिए चयन किया गया है.

दूसरे दिन विदेशिया के मंचन से शुरू, तो मोनालिका की प्रस्तुति से होगा समापन

8 अप्रैल की सायं 6:00 बजे से राज्यस्तरीय कलाकार संजय उपाध्याय एवं उनकी टीम के द्वारा नाटक विदेशिया का मंचन किया जायेगा. राज्यस्तरीय कलाकार सुदीपा घोष एवं टीम द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. वहीं (साकार कलाकृति पटना के सौजन्य) कॉमेडियन राज सोनी उपस्थित दर्शकों को हंसायेंगे. राज्यस्तरीय सामयिक परिवेश संस्था पटना के कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी. इसके बाद प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर की प्रस्तुति थावे महोत्सव में दर्शकों का मनोरंजन करेगी.

13 वर्षों का तरुण हुआ थावे महोत्सव

थावे महोत्सव की शुरुआत 2012 में भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी की पहल पर तत्कालीन पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू के आदेश पर हुई. अब महोत्सव 13 वर्षों का हो गया. पहली बार कम समय होने के कारण महोत्सव में भोजपुरी सिने स्टार रहे मनोज तिवारी का कार्यक्रम हुआ. तब पांच हजार से अधिक कुर्सियां लगायी गयी थीं. भीड़ बेकाबू हो गयी. नतीजा हुआ कि कुर्सियां चलने लगीं. कार्यक्रम को रोकना पड़ा. दूसरे वर्ष अनुराधा पौडवाल, मालिनी अवस्थी, तो तीसरे वर्ष अनूप जलोटा, बनारस घराने के कत्थक विशाल कृष्णा, तो कविता पौडवाल का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना. उसके बाद महोत्सव ने नयी ऊंचाइयों को छू लिया. बीच में कुछ अफसरों के कारण महोत्सव में पश्चिमी सभ्यता भी हावी हुई. मंच पर कुछ कलाकारों को प्रताड़ना का एहसास भी हुआ. वर्ष 2023 में हिमेश रेशमिया कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर भाग निकले. वर्ष 2024 में लोकसभा का हवाला देकर महोत्सव को रोक दिया गया. इस बार महोत्सव कीर्तिमान बनाने को तैयार है. महोत्सव में बने जर्मन हैंगर पंडाल में 25 सौ लोगों के बैठने का इंतजाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version