Gopalganj News : थावे जंक्शन को मिला नया रूप, पीएम मोदी कल करेंगे लोकार्पण

Gopalganj News : छपरा-थावे रेलखंड पर स्थित थावे जंक्शन अब पूरी तरह से आधुनिक स्वरूप में नजर आयेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे जंक्शन का सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है.

By GURUDUTT NATH | May 20, 2025 10:12 PM
an image

थावे/गोपालगंज. छपरा-थावे रेलखंड पर स्थित थावे जंक्शन अब पूरी तरह से आधुनिक स्वरूप में नजर आयेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे जंक्शन का सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के साथ थावे जंक्शन के नव निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे.

यात्री सुविधाओं को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से किया गया सुसज्जित

थावे स्टेशन को विकसित करने के लिए रेलवे ने विशेष ध्यान देते हुए यात्री सुविधाओं को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित किया है. स्टेशन परिसर को न केवल स्वच्छ और सुंदर बनाया गया है, बल्कि यात्री प्रतीक्षालय, बेहतर शौचालय सुविधा, पीने के पानी की व्यवस्था, एलइडी लाइटिंग, डिजिटल सूचना बोर्ड, रेन शेल्टर और बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है.

सामाजिक-आर्थिक विकास को नयी गति मिलने की उम्मीद

रेलवे प्रशासन ने उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसमें रेलवे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों की उपस्थिति होगी. थावे जंक्शन धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु थावे सिंहासनी मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं. अब स्टेशन के आधुनिकीकरण से यात्रियों को सफर के दौरान बेहतर अनुभव मिलेगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह योजना केवल भौतिक ढांचे का विकास नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति देने वाला कदम है. स्थानीय व्यापार, रोजगार और संपर्क में सुधार के कारण क्षेत्र में समग्र प्रगति की उम्मीद की जा रही है.

थावे जंक्शन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध करायी गयीं सुविधाएं

यात्रियों के आराम के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय की व्यवस्थाआधुनिक एवं स्वच्छ शौचालयों का निर्माण

ट्रेनों से संबंधित सूचनाएं अब दिखेंगी डिजिटल फॉर्म मेंबारिश और धूप से बचाव के लिए शेल्टर तथा पर्याप्त बेंच.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version