Gopalganj News : चार दिनों से लापता युवती का शव झाड़ियों में मिला, हत्या की आशंका
Gopalganj News : बरौली. थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव में तब सनसनी फैल गयी, जब पेट्रोल पंप के पीछे लीची के बगीचे के पास झाड़ियों में एक युवती का शव देखा गया. झाड़ी में शव होने की जानकारी लोगों को तब मिली, जब भरी दोपहरी में कुछ युवक लीची के बगीचे में थे और उनमें से एक शौच के लिए झाड़ियों की ओर गया.
By GURUDUTT NATH | April 25, 2025 10:06 PM
बरौली. थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव में तब सनसनी फैल गयी, जब पेट्रोल पंप के पीछे लीची के बगीचे के पास झाड़ियों में एक युवती का शव देखा गया. झाड़ी में शव होने की जानकारी लोगों को तब मिली, जब भरी दोपहरी में कुछ युवक लीची के बगीचे में थे और उनमें से एक शौच के लिए झाड़ियों की ओर गया. झाड़ियों के पास जाने पर दुर्गंध का भभका आया, तो युवक अपने अन्य साथियों को बुलाकर झाड़ियों की ओर गया. झाड़ियों में युवकों को युवती का शव दिखा, जो कई दिनों से पड़ा महसूस हो रहा था. शव का रंग बदल गया था और मुश्किल से पहचान में आ रहा था. युवकों ने तत्काल इसकी सूचना गांव में दी. गांव से पहुंचे लोगों ने शव की पहचान गांव के ही शिवदयाल राम की 20 वर्षीया बेटी गिरजा कुमारी के रूप में की. घटनास्थल पर देखने से ऐसा लगता था कि हत्या कहीं और करके शव को यहां फेंक दिया गया है.
काला पड़ गया था शव का चेहरा
शव का चेहरा काला हो गया था, शरीर फूल गया था, ग्रामीण शरीर पर तेजाब डाले जाने की बात भी कर रहे थे. शिवदयाल राम ने भी शव उनकी बेटी गिरजा कुमारी का ही होने की बात बतायी. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना तुरंत ही थाना में दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कार्य शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि झाड़ियों में शव मिला है, जिसकी शिनाख्त हो गयी है. शव देखने से दो दिन पुराना जान पड़ता है, युवती की मौत कैसे हुई, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. युवती के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की सूचना थाने में 23 अप्रैल को देकर उसे तलाशने की गुहार लगायी थी. आवेदन के अनुसार 21 अप्रैल की अहले सुबह से गिरजा कुमारी अपना मोबाइल लेकर अचानक कहीं गायब हो गयी थी, परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली थी.
कुछ दिन पहले कोईनी में भी हुई थी ऐसी घटना
बीते ईद की रात मांझा थाने के कोईनी गांव के बगीचे में एक लड़की का शव मिला था, वह भी एक दिन पहले अपने घर से बिना बताये गायब हुई थी, अगले दिन उसका शव पेड़ से लटकता मिला था. बखरौर जद्दी में भी गिरजा कुमारी बिना अपने परिजनों को बताये चार दिन पहले गायब हुई थी और अब उसका शव मिला है. संवाद प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था और जांच चल रही थी. ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से अपराधियों को जल्द से पकड़ने की गुहार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .