Gopalganj News : दीपऊ-पकड़ी बांध पर गंडक नदी के कटाव को काबू में करने के लिए हाथी पांव से जंग जारी, विभाग अलर्ट
Gopalganj News : गोपालगंज. नेपाल में हो रही बारिश से गंडक नदी का जल स्तर पिछले 24 घंटे में 58 क्यूसेक से बढ़कर सोमवार की शाम चार बजे 90 हजार पर पहुंच गया.
By GURUDUTT NATH | June 30, 2025 9:55 PM
गोपालगंज. नेपाल में हो रही बारिश से गंडक नदी का जल स्तर पिछले 24 घंटे में 58 क्यूसेक से बढ़कर सोमवार की शाम चार बजे 90 हजार पर पहुंच गया. नदी विशंभरपुर में खतरे के निशान से अभी 91 सेमी नीचे है. उधर, पुरवा हवा के बीच नदी के जल स्तर के घटने-बढ़ने से बैकुंठपुर के दीपऊ- पकड़ी बांध के पास गंडक नदी का कटाव का खतरा बरकरार है.
जल संसाधन विभाग के पास बांध को सुरक्षित बचा लेने की चुनौती
इंजीनियरों की टीम कटाव पर काबू पाने की दावा कर रही है, लेकिन यहां नदी दक्षिण की ओर शिफ्ट कर रही है. इससे बांध को सुरक्षित बचा लेने की चुनौती जल संसाधन विभाग के पास है. कटाव को देखते हुए आसपास के गांवों में लोग चिंतित हैं. उधर, कटाव की खबर मिलने के साथ ही जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के जांच के बाद यहां इंजीनियरों की टीम कटाव स्थल पर कैंप कर रहे.
बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी
साथ ही पार्कुपाइन व बांस डालकर बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इस बरसात में बांध को बचाने की बड़ी चुनौती है. जून में ही यहां कटाव तब शुरू हुआ है. नदी की कटावी धारा को पुरवा हवा और धार दे रही है. इससे तेजी से नदी बांध की ओर बढ़ती जा रही है. यहां बांध के करीब नदी के पहुंचने से उसके बेग को बांस, हाथी पांव डाल कर रोका जा रहा है. विभाग के एक्सपर्ट का मानना है कि अभी हाथी पांव से ही नदी के कटाव को रोका जा सकता है. कटाव को देखते हुए इलाके के लोग भी सहमे हुए हैं. आसपास के लोग भी बांध को बचाने में सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं.
प्रशासन के अधिकारी भी अलर्ट मोड में आये
जल संसाधन विभाग का दावा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .