सिधवलिया (गोपालगंज). बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. ये बातें केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने हरपुर टेंगराही में बाबू दुबे के आवास पर प्रेसवार्ता में कही. केंद्रीय राज्यमंत्री एक निजी समारोह में भाग लेने हरपुर टेंगराही में आये थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की तानाशाही और उनकी झूठ का खात्मा दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में मतदान के माध्यम से कर दिया है. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में मजबूत सरकार का गठन हुआ है. दिल्ली के विकास में बांधा रही कांग्रेस और केजरीवाल के अध्याय का समापन हो गया है. दिल्ली फतेह के बाद बिहार में भी एनडीए गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा और इसकी तैयारी एनडीए गठबंधन ने शुरू कर दी है. दिल्ली के बाद बिहार में भी विधानसभा में विपक्ष का सफाया होगा. केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने आस्था के संगम में डुबकी लगायी है और वहां की विधि व्यवस्था ने देश विदेश में ख्याति प्राप्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में इलाहाबाद में मजबूत व्यवस्था है. वहीं इससे पहले जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने अंगवस्त्र एवं बुके देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत, अभिनंदन किया. मौके पर जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता अभय पांडेय, भाजपा नेता आनंदमोहन मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा, भाजपा नेता राकेश शुक्ला, शीबू लाल, अंजय कुमार श्रीवास्तव, चुनमुन दुबे, ब्रिजेंद्र दुबे सहित कई एनडीए के नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें