Gopalganj News : रामनवमी पर सुरक्षा के होंगे तगड़े इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से होगी निगरानी

Gopalganj News : रामनवमी पर्व के अवसर पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी अवधेश दीक्षित की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी.

By GURUDUTT NATH | April 2, 2025 8:54 PM
feature

गोपालगंज. रामनवमी पर्व के अवसर पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी अवधेश दीक्षित की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी.

डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

बैठक के दौरान डीएम ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाये. आवश्यकता के अनुसार बैरिकेडिंग और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाये. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाये तथा ड्रोन कैमरों का उपयोग कर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर नजर रखी जाये. अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखा जाये ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने का

निर्देश

बैठक में डीएम ने शोभायात्रा एवं जुलूस के मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने व आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण आयोजन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखी जाये एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने समेत कई निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version