Gopalganj News : आज समाज की प्रेरक बनीं अपराजिताओं को मिलेगा सम्मान, कवियों की सजेगी महफिल

Gopalganj News : प्रभात खबर की ओर से आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह बुधवार को शहर के मिंज स्टेडियम में भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा.

By GURUDUTT NATH | April 22, 2025 9:14 PM
an image

गोपालगंज. प्रभात खबर की ओर से आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह बुधवार को शहर के मिंज स्टेडियम में भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे दीप प्रज्वलन के साथ होगी. इस अवसर पर गोपालगंज की उन 12 प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपने कार्यों और संघर्ष से समाज में मिसाल कायम की है.

नारी सशक्तीकरण और सामाजिक चेतना को समर्पित रहेगा कार्यक्रम

समारोह में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, समाजसेवी और व्यवसायी उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम नारी सशक्तीकरण और सामाजिक चेतना को समर्पित रहेगा. सम्मान समारोह के उपरांत एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त कवि अपनी रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध करेंगे. कवि दिनेश बाबरा, हास्य व्यंग्यकार शंभू शिखर, ओजपूर्ण कवयित्री पद्मिनी शर्मा और जनभावनाओं को स्वर देने वाले अशोक चारण इस शाम को यादगार बनायेंगे. प्रभात खबर की यह पहल समाज में महिलाओं की भूमिका को सम्मान देने के साथ-साथ नयी प्रेरणा भी प्रदान करेगी. कार्यक्रम में सभी शहरवासियों को परिवार सहित आमंत्रित किया गया है.

ये हैं कार्यक्रम के प्रायोजक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version