गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान जिले में कार्यक्रम पर परिदर्शन कार्यक्रम और रोड शो में अत्यधिक भीड़ के आवागमन की संभावना को देखते हुए जिले में व्यापक तैयारी की जा रही है. डीएम पवन कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गये
20 जून को सीवान जिले के पचरुखी के जसौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के अवसर पर शिलान्यास होने वाली योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं निकटवर्ती जिलों से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गये. अपार जनसमूह और वाहनों का सूक्ष्मता से नियंत्रण, लोगों के आवागमन एवं वाहनों के परिचालन का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जाये. चिह्नित मार्गों पर जगह-जगह शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये. बड़ी संख्या में निकटवर्ती जिले बेतिया, चंपारण से लोगों का वाहनों के माध्यम से आना-जाना होगा, जो जिले से होकर गुजरेंगे. इस परिस्थिति में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये, जिनमें रूट मैप तैयार करते हुए संवेदनशील स्थलों पर फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती, प्रत्येक चिह्नित स्थल पर पेयजल एवं आवश्यक दवाओं की व्यवस्था के निर्देश शामिल हैं. इस क्रम में यह भी कहा गया कि कोई भी छोटी से छोटी चूक कार्यक्रम को प्रभावित कर सकती है, अतएव सभी पदाधिकारी कृतसंकल्प होकर दृढ़तापूर्वक अपने उत्तरदायित्वों का पूरी निष्ठा से अनुपालन सुनिश्चित करें.
सड़क पर जगह-जगह साइनेज लगाने का आदेश
वीआइपी मूवमेंट व वाहनों के परिचालन पर विशेष फोकस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जायेगा ताकि वीआइपी मूवमेंट एवं भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही की स्थिति में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न नहीं हो. एसडीओ हथुआ अभिषेक कुमार चंदन द्वारा बताया गया कि उनके अनुमंडल अंतर्गत यूपी के समीपवर्ती जिलों की तरफ से भी भारी संख्या में वाहनों के आने की संभावना को देखते हुए चिह्नित स्थलों पर वाहनों के समुचित संचालन के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती आवश्यक होगी. डीएम द्वारा उन्हें निर्देश दिया गया कि ऐसे स्थलों को चिह्नित करते हुए सूची उपलब्ध कराएं.प्रतिस्पर्धात्मक भाव से कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय
सभी विभागों के पदाधिकारी अपनी-अपनी सार्थक भूमिकाएं चिह्नित करते हुए उत्तरदायित्व सौंपा गया. जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों को प्रतिस्पर्धात्मक भाव एवं लगन से आगामी 20 जून को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्साहित करते हुए अपनी सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन, एसडीओ सदर अनिल कुमार, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जिला खेल पदाधिकारी, डीएसपी हेडक्वार्टर, डीसीपी ट्रैफिक, एसडीपीओ हथुआ, डीएसपी साइबर थाना, जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राहुल धर दुबे एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर