बैकुंठपुर. गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के दिघवा दुबौली के पास शनिवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ. ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं मृत बच्चे की दादी, मां और मौसी तीनों घायल हो गये.
घायलों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. मृतकों की पहचान जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के शर्मा गांव निवासी नंदकिशोर शर्मा उर्फ सोनू शर्मा (35 वर्ष) और जहानाबाद के सकाेराबाद थाना क्षेत्र के नवगढ़ गांव निवासी गौरव राज के पुत्र चेतन नारायण (13 माह) के रूप में की गयी है. वहीं, घायलों में गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी अनुरुद्ध शर्मा की पत्नी मंजू देवी (50 वर्ष), आकांक्षा कुमारी (20 वर्ष) और गौरव राज की पत्नी कोमल कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं. तीनों को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है.
कार में सवार सभी लोग थे एक ही परिवार के
परिजनों के अनुसार सभी एक ही परिवार के हैं और दिल्ली में एम्स में भर्ती अनुरुद्ध शर्मा से मिलकर पडरौना बस से आये हुए थे. पडरौना से नंदकिशोर शर्मा उर्फ सोनू शर्मा अपनी कार में सास, दो साली और एक मासूम बच्चे को बिठाकर गया जिले के निकले हुए थे. रास्ते में दिघवा-दुबौली के पास सड़क पर खड़ी कार में जोरदार टक्कर हो गयी.
कार के उड़ गये थे परखचे
बहन की शादी में शामिल होना था, मौत से कोहराम
अवैध पार्किंग की वजह से हादसा, ट्रकचालक फरार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर