गोपालगंज. नौतपा गुजरने के एक सप्ताह के बाद गोपालगंज शहर गर्मी से तपने लगा है. सूरज आग उगल रहा है. दिन चढ़ने के साथ ही चलने वाली लू की गति ने लोगों का डर बढ़ा दिया है. सूखे मौसम ने विकिरण वाली गर्मी का खतरा बढ़ा दिया है. जनजीवन भयभीत नजर आ रहा है. दिन हो या रात,
तपिश से बेहाल रहे लोग
दोनों समय गर्म हवा बह रही है. मंगलवार को सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 10-12 किमी प्रति घंटे की गति से पुरवा के थपेड़े चले. बुधवार को पारा 48 डिग्री जैसा गर्मी का एहसास कराया. सुबह आठ बजे से दो बजे तक पारा चढ़ता रहा. लोग तपिश से बेहाल रहे. दो दिन से शहर रेड जोन में मौसम विभाग की शब्दावली में कहा जाये, तो पिछले दो दिन से शहर गर्मी के रेड जोन में चल रहा है. अभी कमोबेश 12 जून तक इसी तरह रहने की संभावना है. रेड जोन की स्थिति में सुबह से ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं और पूरी रात ऐसी स्थिति रहती है.
शाम को दिखे बादल पर नहीं मिली गर्मी से राहत
दोपहर को बाहर निकले लोगों को लू के थपेड़े लगे. सड़क पर आंच लगी और प्यास से होठ सूख गये. गर्म हवा के थपेड़े लू की तरह कर रहे परेशान 2011 के बाद 11 जून को इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया. सुबह आठ बजे ही अब दोपहर जैसा लगने लगता है और रात के 10 बजे भी गर्म हवा के थपेड़े लू की तरह परेशान कर रहे हैं. शाम को बादल भी दिखे, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली.
हर घंटे में तापमान बढ़ता गया
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ बजे 33.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ा, हर घंटे में तापमान एक डिग्री बढ़ता गया. दोपहर बजे पारा 39.9 डिग्री पर पहुंच गया. दो बजे 42.4 डिग्री इसके बाद शाम चार बजे तक इसी बिंदु पर स्थिर रहा. जबकि रात का तापमान सीजन का सर्वाधिक गर्म रहा. पहली बार न्यूनतम तापमान 32.8 डिग्री रेकॉर्ड किया गया. आर्द्रता 49% दर्ज हुई.
24 घंटे गर्म रहता है टंकी का पानी
पिछले दो दिनों से जिस तरह से गर्मी पड़ रही है, उससे छत पर रखी टंकियों का पानी भी रात में भी सामान्य नहीं हो रहा है. सुबह छह बजे हो या फिर रात के 10 बजे हर वक्त पानी गर्मी की वजह से उबला-सा रहता है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि इस तरह के पानी से सिर से स्नान नहीं करें.
13 से 15 के बीच बादलों का रहेगा कब्जा
मौसम विभाग ने 13 से 15 जून के मध्य बादल आने का पूर्वानुमान जारी किया है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि 12 जून से मौसम में बदलाव आयेगा. 13 जून से बादलों के साथ बूंदाबांदी के भी यलो अलर्ट है. बंगाल की खाड़ी की हवाएं अभी तराई में आ रही हैं. राजस्थान के थार मरुस्थल से होकर आने वाली हवाओं का क्रम जारी है. 12 जून के बाद नयी मौसम प्रणाली बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर