Gopalganj News : मंडल कारा में विचाराधीन कैदी ने निगला पत्थर, हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर

Gopalganj News : गोपालगंज के चनावे स्थित मंडल कारा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत की. इसके बाद मेडिकल जांच में सामने आया कि उसने पत्थर के कई टुकड़े निगल लिये हैं.

By GURUDUTT NATH | April 17, 2025 9:43 PM
feature

गोपालगंज. गोपालगंज के चनावे स्थित मंडल कारा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत की. इसके बाद मेडिकल जांच में सामने आया कि उसने पत्थर के कई टुकड़े निगल लिये हैं. जैसे ही यह बात सामने आयी, जेल प्रशासन और चिकित्सकों की टीम में हड़कंप मच गया.

हथुआ का रहने वाला है कैदी

कैदी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है. पीड़ित कैदी हथुआ इलाके का रहनेवाला राजू सोमानी बताया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद ने बताया कि कैदी की स्थिति गंभीर थी, उसकी स्थिति और गंभीर हो सकती थी, इसलिए तत्काल उसे पीएमसीएच रेफर करना पड़ा. वहीं, कैदी का इलाज कराने पहुंचे जेल के अधिकारियों ने आशंका जतायी कि वह मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है.

मानसिक असंतुलन की वजह से पत्थर निगलने की कही जा रही बात

जेल अधिकारियों का कहना है कि शायद मानसिक असंतुलन के कारण ही उसने गिट्टी या पत्थर निगल लिया होगा. बता दें कि इससे पहले भी गोपालगंज मंडल कारा से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आ चुका है, जब एक अन्य कैदी ने जेल में पकड़े जाने के डर से मोबाइल निगल लिया था. तब भी उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने बिना सर्जरी के मोबाइल बाहर निकालकर उसकी जान बचायी थी. वहीं जेल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version