Gopalganj News : वंदे भारत दौड़ने को है तैयार, मगर गोपालगंज स्टेशन अब भी बदहाल

Gopalganj News : पूर्वोत्तर रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन को गोपालगंज से जोड़ने की औपचारिक मंजूरी दे दी है. इस खबर के आते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी है.

By GURUDUTT NATH | May 5, 2025 8:58 PM
an image

गोपालगंज. पूर्वोत्तर रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन को गोपालगंज से जोड़ने की औपचारिक मंजूरी दे दी है. इस खबर के आते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी है. आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है. लेकिन वंदे भारत जैसी हाईस्पीड ट्रेन के स्वागत में गोपालगंज रेलवे स्टेशन की स्थिति किसी कस्बाई ढाबे जैसी बनी है. हाइटेक ट्रेन और जर्जर स्टेशन का यह असंतुलन स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है.

उपेक्षा की तस्वीर पेश कर रहा स्टेशन

यात्रियों की उम्मीदें थीं कि वंदे भारत की मंजूरी के साथ स्टेशन पर भी कुछ बदलाव होंगे. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. प्लेटफॉर्म नंबर एक से लेकर दो तक हर कोना अव्यवस्था और उपेक्षा की तस्वीर पेश कर रहा है. स्टेशन पर बने शौचालय पर ताला लटका है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्लेटफॉर्म पर लगी डिजिटल घड़ी चार घंटे पीछे चल रही है, जिससे ट्रेन के समय की जानकारी गलत मिलती है. प्रतीक्षालय की स्थिति भी दयनीय है. गंदगी, टूटे बेंच, अधूरी छत और दीवारों पर पान की पीकें मानो सिस्टम को मुंह चिढ़ा रही हैं.

डिजिटल टिकटिंग की कोई सुविधा नहीं

डिजिटल टिकटिंग की कोई सुविधा नहीं है. यात्री आज भी लंबी कतारों में लगकर टिकट लेते हैं. ऐसे में बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों को सबसे अधिक परेशानी होती है. आधुनिक रेलवे सुविधाओं का सपना देखने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ी निराशा है. सुरक्षा की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है. प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पांच से सात नशेड़ी खुलेआम स्मैक पीते देखे गये, लेकिन कोई सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आया. यात्रियों का कहना है कि रात के समय स्टेशन परिसर में रोशनी की व्यवस्था भी खराब है, जिससे असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ जाती है.

साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा की मांग

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि जब वंदे भारत ट्रेन गोपालगंज को छुएगी, तो स्टेशन को भी उसी के अनुरूप बनाया जाये. साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा, डिजिटल सुविधा और यात्री सुविधा जैसी बुनियादी चीजें मुहैया कराना रेलवे का दायित्व है. लोगों का कहना है कि यह स्टेशन गोपालगंज की पहचान है. वंदे भारत सिर्फ ट्रेन नहीं, एक प्रतीक है. आधुनिकता, रफ्तार और सुविधा का. ऐसे में स्टेशन की स्थिति बदलना समय की जरूरत बन चुका है. लोगों को उम्मीद है कि रेलवे इस ओर जल्द ठोस कदम उठाया जायेगा और गोपालगंज को एक आदर्श स्टेशन में तब्दील करेगा.

स्टेशन पर कमियां होंगी दूर : पीआरओ

वहीं, इस मामले में रेलवे के जन संपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार से जब बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाएं सभी स्टेशनों पर है. स्टेशन पर जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version